China-Turkey’s को लेकर बड़ा खुलासा…!

China-Turkey’s का था तगड़ा प्लान !

China-Turkey's

 

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है, और पाकिस्तान अपनी जीत का जश्न मनाने लगा है। लेकिन उसे पता है कि ये जश्न जीत का नहीं बर्बादी की है। भारत ने उसके दिल और दिमाग में ऐसी चोट पहुंचाई है कि, ना तो वो इसको बोल सकता है और ना ही दिखा सकता है.अब तक भारत ने पाकिस्तान को ऐसे ऐसे जख्म दिये हैं, जिसकी गिनती करने में शहबाज शरीफ की सरकार लगी हुई है।  आतंक के आका को उसकी औकात भारत ने ऐसी दिखाई है कि, उसे समझ नहीं आ रहा है कि, किस मुंह से फरियाद करे और किससे  फरियाद करे।

भारतीय सेना ने मचा दिया था पाकिस्तान में कहर

China-Turkey's। पाकिस्तान को लगा दिया चूना

11 एयरबेस को भारतीय वायुसेना ने ऐसे तबाह किया कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया..ये दुनिया को पता है कि, भारत अपने शरण में आए दुश्मन को भी माफ कर देता है.. जब रावण मृत्यु सैय्या पर था, और उसे अपने भूल का एहसास हुआ तो भगवान राम ने भी उसे माफ कर दिया था. सीजफायर उसी का नतीजा है, लेकिन भारत ने ये साफ कर दिया है कि, अगर फिर गुस्ताफी की गई तो भारत ऐसा घाव देगा जो सदियों तक पाकिस्तान याद रखेगा। हालांकि इस बार के भारत के रुख ने पाकिस्तान को अंदर तक हिला कर रख दिया है।

चार दिन में ही निकल गई पाक की हेकड़ी

China-Turkey's। पाकिस्तानी आर्मी

पाकिस्तान की आखिर ऐसी स्थिति क्यों,और कैसे हुई, ये तो आपका जनाना जरूरी है।  इस बात पर जरा गौर कीजिये, कि, परमाणु बम की धमकी देने वाला, और अपने आधुनिक हथियारों का ढोल पीटने वाला पाकिस्तान चार दिन में ही फुस्स कैसे हो गया ? आखिर ऐसा क्या हुआ कि, उसे घुटने टेकने पड़े? दरअसल पाकिस्तान के दो दोस्त चीन और तुर्किये ने उसे ऐसा धोखा दिया है कि, ना तो वो उनसे शिकायत कर सकता है और ना ही उनके सामने रो सकता है। आखिर इन देशों ने कैसे पाकिस्तान को चूना लगाया, चलिये वो बता देते हैं आपको

चीन ने पाक को बेच दिया कबाड़?

China-Turkey's।पाकिस्तान-चीन

पहले बात चीन की कर लेते हैं. चीन पाकिस्तान का सबसे भरोसेमंद दोस्त है. हर मुश्किल वक्त में उसके साथ खड़ा होने का दावा करता है. किसी भी मौके पर उसे मदद करने का भरोसा देता है, लेकिन पाकिस्तान को ना तो 1971 की लड़ाई में चीन से मदद मिली थी,  ना ही करगिल युद्ध में। पाकिस्तान को चीन बस मुंह से भरोसा देता है, और अपना हथियार बेचता रहता है। पाकिस्तान भारत को जिस चीनी हथियार से आंखे दिखा रहा था, वो हथियार भारत के साथ चार दिन के टकराव में फुस्स हो गए। दरअसल चीन पाकिस्तान को लड़ाकू विमान,मिसाइल सिस्टम ,पनडुब्बियां,टैंक,तोपें,ड्रोन,और परमाणु टेक्नोलॉजी देता है..यह सहयोग दोनों देशों के बीच गहरे रणनीतिक गठजोड़ को दर्शाता है

चीनी हथियारों पर भरोसा पड़ गया महंगा

कभी अमेरिका पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करता था, लेकिन चीन की  चमक धमक और भारत को सबक सिखाने के लिए चीन से  दोस्ती की इबारत लिखने में पाकिस्तान इतना मशगूल हो गया कि, उसने ये भी नहीं देखा कि चाइनीज माल पर आंख मूंद कर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है..नतीजा हर मोर्चे पर पाकिस्तान धराशाही हो गया। भारत के साथ चार दिन की लड़ाई में पाकिस्तान के सारे चाइनीज माल फेल हो गए । चीन का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान JF-17 थंडर किसी काम का नहीं निकला। PL-15 मिसाइल भी बस दिखावे का ही रहा। पाकिस्तान को मिला चीनी एयर डिफेंस HQ-9BE तो ऐसा साबित हुआ, जैसे खिलौना हो। भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में जहां मन किया, वहां तांडव किया.. यानि चीनी माल पर विश्वास ना करने की दुनिया की बात सही साबित हुई।

तुर्की के ड्रोन भारत में हो गए फेल

China-Turkey's

अब बात कर लेते हैं तुर्किये की… तुर्किये पाकिस्तान से धर्म के आधार पर जुड़ा है..2023-2024 में तुर्किये ने पाकिस्तान को 10 प्रतिशत हथियार निर्यात किया था।  इस बार भी तुर्किये ने चोरी छिपे पाकिस्तान को हथियारों की मदद की थी. भले ही उसने अपने विमानों के पाकिस्तान में लैंड करने पर सफाई दी थी कि, वो सिर्फ तेल लेने के लिए उतरे थे.. लेकिन सच्चाई ये हैं कि तुर्किये ने पाकिस्तान को हथियारों की खेप भेजी थी..लेकिन ये खेप भी भारत के सामने फुस्स हो गई..पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोनों का भरपूर इस्तेमाल किया। हर दिन भारत की सीमा में सैकड़ों ड्रोन भेजे, लेकिन भारतीयी डिफेंस सिस्टम इतनी मजबूत है कि, उसे तुर्किये के  टुच्चे से ड्रोन नहीं भेद पाए..

भारत के आगे बौना है पाकिस्तान

China-Turkey's

 

कहने का सार यही है कि, पाकिस्तान जिनके दम पर भारत से भिड़ने चला था, उन देशों ने ही हथियार के नाम पर उसे कबाड़ बेच दिया था। जो भारत के सामने एक खिलौने से ज्यादा कुछ नहीं थे।दरअसल भारत, पाकिस्तान की तुलना किसी भी क्षेत्र में नहीं हो सकती है। भारत पाकिस्तान से कई गुना बड़ा और ताकतवर है..ऐसे में पाकिस्तान हिन्दुस्तान से सीधी लड़ाई मोल लेना नहीं चाहता है, क्योंकि पिछले चार लड़ाइयों में पाकिस्तान को पीठ दिखाना पड़ा था, ऐसे में वो आतंकवाद के जरिये भारत को परेशान करता रहता है. उसे लगता है कि भारत को ऐसे ही परेशान करते रहने में ही उसकी जीत है. लेकिन भारत पाकिस्तान से कहीं आगे निकल चुका है. भारत के विकास की गति पाकिस्तान से कई गुना तेज है. भारत अपने दम पर दुनिया में राज करता है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर दूसरे देश राज करते हैं.

लेखक

प्रवीण सिंह