 
                  गुवाहाटी में असमी सिंगर जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार… सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी श्रद्धांजलि. 3 दिवसीय राजकीय शोक घोषित. सिंगापुर में हुई थी मौत
Guwahati : Assam की सड़कों पर जनसैलाब उतर आया है… आसुंओं से गुवाहाटी की सड़कों भीगी पड़ी हैं… क्योंकि असम के लोकप्रिय सिंगर और सांस्कृतिक आइकॉन Zubeen Garg अब इस दुनिया में नहीं रहे. और आज मंगलवार, 23 सितंबर को गुवाहाटी के पास सोनापुर के कामरकुची NC गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ जुबीन का अंतिम संस्कार किया जा रहा है… Zubeen का पार्थिव शरीर सुबह 7:30 बजे अर्जुन भोगेश्वर बड़ुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से अंतिम यात्रा के लिए रवाना हुआ, जहां लाखों फैंस ने अंतिम दर्शन किए.
चौथा सबसे बड़ा अंतिम संस्कार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा श्मशान घाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी लोग मौजूद रहे, जबकि फैंस की भारी भीड़ ने सड़कों पर फूल बरसाए. Assam के लोगों में जुबीन की लिए दीवानगी का आलम इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये अंतिम संस्कार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा समारोह माना जा रहा है जो Limca Book Of World Records में दर्ज हो गया.
3 दिन का राजकीय शोक घोषित

Assam Govt. ने जुबीन की मौत पर 3 दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है, जिसमें कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा… CM Sarma ने कहा, “जुबीन जीवन में राजा थे, मौत में भी राजा रहे. यह मानवता का सागर है”. भूटान राजा ने भी राजदूत भेजकर श्रद्धांजलि दी.
दूसरा पोस्टमॉर्टम, मौत की जांच

सोमवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Zubeen Garg का दूसरा पोस्टमॉर्टम AIIMS गुवाहाटी के डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया… सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट दिव्या पाटे ने पुष्टि की. पहला पोस्टमॉर्टम Singapore में हुआ था, जहां मौत का कारण डूबना बताया गया था. CM Sarma ने कहा कि दूसरा पोस्टमॉर्टम मौत में किसी गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिए कराया गया है. जिसके लिए परिवार ने सहमति दी थी.
पार्थिव शरीर का सफर

Zubeen Garg का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था… शव शनिवार, 20 सितंबर की रात दिल्ली पहुंचा, फिर रविवार सुबह स्पेशल प्लेन से Guwahati लाया गया. हवाई अड्डे पर पत्नी गरिमा सैकिया ने प्राप्त किया. काफिले पर हजारों फैंस उमड़ पड़े, जिससे हलचल मच गई. शव सोमवार को सरुसजई स्टेडियम में रखा गया, जहां सुबह 9 बसे से शाम 7 बजे तक फैंस ने Zubeen Garg को श्रद्धांजलि दी. उस दौरान गर्मी से कई फैंस बीमार पड़ गए जिनका इलाज करवाया गया.
कैसे हुई सिंगर की मौत?

Zubeen 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए Singapore गए थे… वहां 19 सितंबर को यॉट से आइलैंड पर वाटर एडवेंचर कर रहे थे. बताया गया कि Scuba Diving की वजह से सिंगर की अचानक मौत हो गई है लेकिन बाद में पत्नी गरिमा ने दावा किया कि “स्कूबा डाइविंग नहीं, बल्कि दौरा पड़ने जुबीन की मौत हुई है. 7-8 लोग, जिसमें ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी थे, ये लोग स्कूबा डाइविंग करने उतरे थे. उस वक्त जुबीन ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी… अचानक दौरा पड़ा और वो डूब गए”.
पहले भी पड़ा था दौरा
Singer की पत्नी ने एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि पहले भी Singapore में उन्हे दौरा पड़ा था, जहां अस्पताल ले जाकर जान बचाई गई थी… मौत के बाद मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत इवेंट मैनेजर पर FIR हुई, लेकिन गरिमा ने वीडियो में अपील कर वापस ले ली.
40 भाषाएं, 38,000 गानों का रिकॉर्ड

40 भाषाओं का जादूगर Zubeen Garg का जन्म 18 नवंबर 1972 को तिनसुकिया में हुआ… वो असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे. माना जाता है कि उनकी आवाज ने North East को एकजुट किया था. Zubeen ने अपने सिंगिंग करियर के दौरान 38,000 से ज्यादा गाने गाए थे… वे असमिया, हिंदी फिल्मों में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक भी रह चुके हैं. असम की सबसे मधुर आवाज़ अब हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई है, लेकिन Zubeen Garg अपने गानों के जरिए अपने फैंस के दिलों में हमेशा अमर और यादगार रहेंगे.

 
         
         
        