 
                  हिसार जेल में मना Jyoti Malhotra का 35वां जन्मदिन… पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप. पिछले साल गुरुग्राम के 5-स्टार होटल में काटा था केक
Hisar : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में बंद हरियाणा की YouTuber Jyoti Malhotra का 35वां जन्मदिन आज हिसार सेंट्रल जेल में मनेगा… ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा आज जेल में उनसे मिलने जा सकते हैं. ज्योति 17 मई 2025 से जेल में हैं और 15 अगस्त को उनकी हिरासत के 90 दिन पूरे हो जाएंगे.
क्या हैं ज्योति पर आरोप?

Jyoti Malhotra पर भारत की गोपनीय जानकारी, विशेष रूप से Operation Sindoor से जुड़े विवरण, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लीक करने का आरोप है. Operation Sindoor के तहत पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की थी. उसी के बाद ज्योति की गिरफ्तारी हुई थी.
जेल में नहीं मनेगा जन्मदिन
हिसार सेंट्रल जेल-2 के सुपरिंटेंडेंट रमेश कुमार ने बताया कि जेल में जन्मदिन मनाने का कोई प्रावधान नहीं है. Jyoti अन्य कैदियों की तरह योगा, सिलाई-कढ़ाई और पढ़ाई जैसे नियमित गतिविधियों में हिस्सा लेती है. जन्मदिन मनाने के लिए जेल में कोई विशेष बजट या सुविधा नहीं दी जाती.
90 दिनों में चार्जशीट नहीं तो बेल?

Jyoti के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि अगर पुलिस 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं करती तो वह डिफॉल्ट बेल के लिए आवेदन करेंगे. Jyoti Malhotra पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत आरोप हैं, जिनमें 7 साल से अधिक की सजा हो सकती है. ऐसे मामलों में पुलिस को चार्जशीट के लिए 90 दिन का समय मिलता है, जबकि 7 साल से कम सजा वाले मामलों में 60 दिन मिलते हैं. हालांकि हिसार पुलिस और जांच अधिकारी इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. Jyoti के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से 12 टेराबाइट डेटा बरामद किया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच जा रही है.
पिछले साल हुई थी Grand Party?

Jyoti Malhotra हरियाणा के फेमस YouTuber है जिन्हे ‘Travel with Jo’ यूट्यूब चैनल (3.77 लाख सब्सक्राइबर्स) और इंस्टाग्राम (1.33 लाख फॉलोअर्स) के लिए जाना जाता है. ज्योति ने पिछले साल अपना जन्मदिन गुरुग्राम के एक 5-स्टार होटल में धूमधाम से मनाया था. 2024 में वह अप्रैल में पाकिस्तान और सितंबर में थाईलैंड के पटाया गई थीं.
केंद्रीय एजेंसियों तक कैसे पहुंचा मामला?
- पंजाब कनेक्शन – Operation Sindoor के बाद 8 मई को पंजाब के मालेरकोटला से गजाला खातून को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था. गजाला ने बताया कि वह फरवरी 2025 में पाकिस्तानी वीजा के लिए दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास गई थी जहां उसकी मुलाकात दूतावास के अधिकारी दानिश से हुई. गजाला ने दानिश के अन्य सोर्स का भी जिक्र किया.
- दानिश की ट्रैकिंग – 9 मई को गजाला के साथी यामीन मोहम्मद को पकड़ा गया. पूछताछ में दानिश के अन्य राज्यों में सोर्स की जानकारी मिली… केंद्रीय एजेंसियों ने दानिश को ट्रैक किया, जिससे ज्योति का नाम सामने आया.
- ज्योति की गिरफ्तारी – 13 मई को भारत ने दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया. 15 मई को हिसार पुलिस Jyoti Malhotra के घर पहुंची. दो दिन की पूछताछ और मोबाइल जांच के बाद 17 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
ज्योति का पाकिस्तानी कनेक्शन!

Jyoti Malhotra ने 2023 में पाकिस्तानी वीजा के लिए दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में दानिश से मुलाकात की थी. दानिश ने उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स से जोड़ा, जिनमें अली अहवान, शाहिद जैसे कई लोग अन्य शामिल थे. Jyoti ने 2023 और 2024 में पाकिस्तान की दो यात्राएं कीं और मार्च 2025 में भी वहां गईं. जांच में पता चला कि वह दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी. यहां तक कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लागू ब्लैकआउट के समय भी. आरोप है कि ज्योति ने गोपनीय जानकारी, जैसे Blackout और सैन्य गतिविधियों की जानकारी ISI को दी. उनके फोन से 12 टेराबाइट डेटा बरामद हुआ जिसमें ISI एजेंट्स के साथ बातचीत के सबूत मिले हैं.
मिलेगी बेल या होगी जेल?
- चार्जशीट की समयसीमा – अगर 15 अगस्त तक चार्जशीट दाखिल नहीं हुई, तो ज्योति डिफॉल्ट बेल के लिए आवेदन कर सकती हैं.
- जांच का दायरा – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से ज्योति के डिवाइसेज, बैंक खातों और यात्रा इतिहास की जांच कर रही हैं.
- पाकिस्तानी नेटवर्क – ज्योति सहित 15 लोग इस जासूसी नेटवर्क में गिरफ्तार हुए हैं जो पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और अन्य राज्यों में फैला था.
केरल यात्रा को लेकर खुलासा

Haryanvi YouTuber Jyoti Malhotra की केरल यात्रा को लेकर भी पिछले महीने कुछ खुलासे हुए थे… RTI के तहत दायर की गई एक याचिका के जवाब में सामने आया कि ज्योति केरल सरकार के निमंत्रण पर वहां गई थी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

 
         
         
        