पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ राजकुमार त्यागी
Yamunanagar Land Dispute. UP के बिजनेसमेन को पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की धमकी. खेत की जुताई का काम रुकवाया. गुंडों के साथ गन प्वाइंट पर धमकाया. FIR दर्ज.
Yamunanagar : जिले के रतनगढ़ गांव में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हथियारबंद लोगों के साथ एक बिजनेसमैन को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि त्यागी ने गन प्वाइंट पर खेत की जुताई का काम रुकवाया और जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़ित बिजनेसमैन की शिकायत पर राजकुमार त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Gun Point पर दी धमकी

पीड़ित जमीत कुमार, जो गाजियाबाद (यूपी) के निवासी और मैसर्ज डिजिटल मैकेनिक्स टेक्निकल सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि उनके पास रादौर के रतनगढ़ गांव में 49 कनाल 15 मरले की कृषि भूमि है. कुछ दिन पहले दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी जमीन पर आगामी फसल के लिए जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान राजकुमार त्यागी 15-20 गुंडे लेकर मौके पर पहुंचा. उन लोगों के पास कई तरीके के हथियार थे. आरोपियों ने जमीत को गोली मारने की धमकी दी और जुताई का काम जबरन रुकवा दिया. जमीत के अनुसार, राजकुमार ने बंदूक तानकर कहा, “यहां से भाग जा, नहीं तो गोली मार दी जाएगी”.
Police के सामने भी धमकाया

जमीत ने खतरे को भांपते हुए तुरंत डायल 112 पर कॉल किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची… लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस की मौजूदगी में भी राजकुमार और उसके साथी हथियार लहराते हुए पीड़ित पक्ष को धमकियां देते रहे. जमीत ने अपनी जान को खतरा देखकर थाना सदर यमुनानगर में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. लेकिन राजकुमार और उसके साथी वहां भी उनका पीछा करते हुए थाने पहुंच गए और धमकी दी कि वे जमीत को खेत जोतने नहीं देंगे.
जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश
जमीत ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहते हैं और अपनी जमीन की रोजाना निगरानी के लिए यहां नहीं आ सकते. उनका आरोप है कि राजकुमार त्यागी और उसके साथी उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं. जमीत ने ये भी स्पष्ट किया कि उनके पास जमीन के सभी कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं.
जांच में जुटी पुलिस
थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने जमीत कुमार की शिकायत पर Yamunanagar की सरोजनी कॉलोनी के निवासी आरोपी राजकुमार त्यागी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी SI बलदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
