 
                  World Hepatitis Day: मऊ में स्वास्थ्य क्रांति
यूपी के मऊ जिले में हेपेटाइटिस के खिलाफ जागरुकता की जंग तेज हो गई है। मऊ के नामी शारदा नारायण हॉस्पिटल में विश्व हेपेटाइटिस डे पर आयोजित निःशुल्क जांच और टीकाकरण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने हेपेटाइटिस को “खामोश कातिल” करार दिया। स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. एकिका सिंह ने बताया कि यह रोग सीधे लीवर पर हमला करता है। खासकर गर्भवती महिलाओं में इसकी जांच जरूरी है क्योंकि मां के संक्रमित होने पर बच्चे में 80% तक संक्रमण की संभावना रहती है। 
World Hepatitis Day: लक्षण और खतरे, सतर्कता है जरूरी
संस्थान निदेशक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस से लीवर सिरोसिस और कैंसर का जोखिम बढ़ता है। आंखों में पीलापन, भूख न लगना, थकान, पेट दर्द और पेशाब का पीला होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नियमित जांच और जागरूकता से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। 
World Hepatitis Day: भारत में 50 मिलियन लोग प्रभावित
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने चेताया कि भारत में करीब 50 मिलियन लोग हेपेटाइटिस से प्रभावित हैं। कई बार मरीजों को इसकी जानकारी जांच के अभाव में नहीं हो पाती – जिससे मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने टीकाकरण और स्वच्छ जीवनशैली को अपनाने की सलाह दी।

World Hepatitis Day: जागरूकता और टीकाकरण, बचाव का रास्ता
कार्यक्रम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कुमार ने हेपेटाइटिस के खतरों और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। योग, स्वच्छता और तनावमुक्त जीवनशैली को अपनाकर इस रोग से बचा जा सकता है। इस दौरान 65 लोगों की जांच और 22 लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।
World Hepatitis Day पर स्वास्थ्य के लिए कदमताल तेज
शारदा नारायण हॉस्पिटल का यह आयोजन मऊ में स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. एकिका सिंह ने कहा – “न डरें, न घबराएं, नियमित उपचार और टीकाकरण से हेपेटाइटिस को हराया जा सकता है।” यह पहल न केवल जागरूकता फैलाने में मददगार रही – बल्कि कई लोगों को इस खतरनाक रोग से बचाव का मौका भी दिया। 
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: प्रदीप दुबे
📍लोकेशन: मऊ, यूपी
#Hepatitis #WorldHepatitisDay #Liver #Vaccination #Awareness #ShardaNarayanHospital #Mau #DrEikaSingh #हेपेटाइटिस #शारदानारायणहॉस्पिटल

 
         
         
         
        