 
                  भारत को मिले 11 मेडलों में 8 पर हरियाणवी बॉक्सरों के कब्ज़ा… साक्षी, जैस्मीन और नूपुर के फिर बजाया डंका. हितेश गुलिया ने जीता सिलवर
Chandigarh : World Boxing Cup 2025 में भारत की 20 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 मेडल हासिल किए, जिनमें 3 गोल्ड, 5 सिलवर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. खास बात ये रही कि तीनों गोल्ड मेडल हरियाणा की महिला मुक्केबाजों ने जीते हैं.
- साक्षी ढांडा ने 54 किग्रा वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज़ को सर्वसम्मति से हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया.
- जैस्मीन लंबोरिया ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राज़ील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी.
- नूपुर श्योराण ने 80+ किग्रा फाइनल में कज़ाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर भारत का दिन शानदार बनाया.
हरियाणा की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

Sakshi ने अपने तेज़ और आक्रामक मुक्कों से पहला गोल्ड मेडल दिलाया. 23 साल की जैस्मीन ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर आखिरी राउंड में क्लीन काउंटर लगाकर जीत हासिल की. नूपुर जो पहले राउंड में पिछड़ रही थीं उन्होने अगले दो राउंड में बेहतरीन फुटवर्क और तीखे हमलों से वापसी कर मुकाबला अपने नाम किया. हालांकि 48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी को फाइनल में कज़ाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा.
हितेश गुलिया को सिलवर मेडल

पिछले ब्राज़ील टूर्नामेंट में Gold Medal जीतने वाले Hitesh Gulia को इस बार Silver Medal से संतोष करना पड़ा. जुगनू (पुरुष 85 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) ने अपने-अपने फाइनल में Silver Medal जीते. जुगनू को कज़ाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से 0:5, पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से 0:5, हितेश को ब्राज़ील के कायन ओलिवेरा से 0:5 और जामवाल को यूरी फाल्काओ से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा. संजू (महिला 60 किग्रा), निखिल दुबे (पुरुष 75 किग्रा) और नरेंद्र (पुरुष 90+ किग्रा) ने Bronze Medal अपने नाम किए.
भिवानी का दबदबा कायम

Mini Cuba के नाम से मशहूर भिवानी के मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में अपनी छाप शानदार छोड़ी है. तीनों गोल्ड मेडल विजेता साक्षी ढांडा, जैस्मीन लंबोरिया और नूपुर श्योराण भिवानी की हैं. इसके अलावा भिवानी के जुगनू अहलावत और पूजा रानी बोहरा ने Silver Medal जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

 
         
         
        