Worker Death In Factory.

Worker Death In Factory. यूपी के फिरोजाबाद में कारीगर की अचानक मौत से कोहराम. सुबह काम पर गया तेजपाल थोड़ी देर में मृत पाया गया. जांच शुरू

फिरोजाबाद के मक्खनपुर में श्री राम कारखाने में कारीगर तेजपाल की संदिग्ध मौत… स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल. पुलिस की जांच शुरू

संवाददाता : मुकेश कुमार बघेल, फिरोजाबाद

Firozabad : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में स्थित श्री राम कारखाने में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक कारीगर तेजपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई… इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और मृतक के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कारखाने पर इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं.

कहां और कैसे हुआ हादसा?

Worker Death In Factory.

मोहब्बतपुर अहीर गांव के निवासी तेजपाल सुबह अपनी ड्यूटी के लिए श्री राम कारखाने गए थे. काम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई. मौत का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. कुछ लोगों का कहना है कि तेजपाल की मौत हर्ट अटैक या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के कारण हो सकती है जबकि कुछ लोग इसे कारखाने में काम की परिस्थितियों से जोड़कर देख रहे हैं.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मक्खनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लगाया जा सके. मक्खनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई आपराधिक गतिविधि का संकेत नहीं मिला है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कारखाना मालिक ने दिया आश्वासन

Worker Death In Factory.

मृतक के परिजनों और कारखाना मालिक के बीच मुआवजे और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत चल रही है. परिजनों का कहना है कि तेजपाल परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था और उनकी अचानक मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. कारखाना मालिक ने सहानुभूति जताते हुए उचित सहायता का आश्वासन दिया है.

स्थानीय लोगों की चिंता

इस दुखद घटना ने मोहब्बतपुर अहीर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर पैदा कर दी है… ग्रामीणों ने कारखाने में श्रमिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और सुरक्षा मानक सुनिश्चित किए जाएं.

मौत को लेकर कोहराम

Firozabad Police ने कारखाना मालिक और श्रमिकों से पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. तेजपाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और स्थानीय लोग इस मामले में पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं… पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Jyoti Malhotra Father Letter To PM. यूट्यूबर के पिता ने लिखी CM, PM, President को चिट्ठी. हिसार पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप. बेटी के लिए की इंसाफ की मांग.

More From Author

Bijnor Rape & Blackmail.

Bijnor Rape & Blackmail. “मदद के नाम पर बलात्कार, तमंचे के बल पर अश्लील वीडियो और पुलिस से बचने के लिए फर्जी निकाह” – बिजनौर में किसान नेता की हैवानियत

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal.

Ghazipur Minister Ravindra Jaiswal. मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया… राहत सामग्री बांटी और कहा “योगी सरकार हर कदम पर साथ”.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP