 
                                                      
                                                Patna has become crime capital, says Rahul after tycoon killing - Tejashwi Yadav meets Gopal Khemka’s family
Gopal Khemka Murder Case – बिहार में काहे का ‘मंगलराज’…अब भी है ‘जंगलराज’
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – पटना ब्यूरो
बिहार की राजधानी पटना में मशहूर उद्योगपति Gopal Khemka की गोली मारकर की गई हत्या ने बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे बिहार को सन्न कर देने वाली यह वारदात पटना के वीआईपी इलाके में हुई – मौका-ए-वारदात ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के आवास और गांधी मैदान थाने से कुछ ही दूरी पर है। विपक्षी नेताओं ने इस हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे सत्ता संरक्षित अपराध करार देते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार पूरी तरह नाकाम है।
Gopal Khemka के परिवार से मिले तेजस्वी – नीतीश को घेरा
Tejashwi Yadav ने रविवार (6 जून) को गोपाल खेमका (Gopal Khemka) के परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। तेजस्वी ने कहा – “पटना के सबसे सुरक्षित इलाके में गोपाल खेमका की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की। सात साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या हुई थी, लेकिन हत्यारे आज भी आजाद घूम रहे हैं।” 
तेजस्वी ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अन्य कामों में व्यस्त रहती है। उन्होंने नीतीश कुमार को “अचेत मुख्यमंत्री” करार देते हुए कहा कि सरकार की जवाबदेही तय करने की जरूरत है। तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए शासन में बिहार में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी हैं, फिर भी सरकार इसे “मंगलराज” बताती है।

Gopal Khemka : राहुल गांधी बोले – बिहार बना “क्राइम कैपिटल”
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने भी Gopal Khemka की हत्या की वारदात पर कड़ा रुख अपनाया। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को भारत का क्राइम कैपिटल बना दिया है। बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध अब यहाँ नया नॉर्मल बन गया है।” राहुल ने बिहार की जनता से अपील की कि यह समय बिहार को बचाने के लिए वोट देने का है – ताकि डर की जगह तरक्की हो।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बड़े कारोबारी गोपाल खेमका के परिजनों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस उनके अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची। हालांकि डीजीपी ने दावा किया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कोई देरी नहीं हुई। घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसमें बिहार एसटीएफ और तकनीकी टीमें शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय लगातार मामले की निगरानी कर रहा है।
Gopal Khemka Case: विपक्ष का वार – क्या बोल रही सरकार
 बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने Gopal Khemka के परिजनों से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। डिप्टी सीएम Vijay Sinha ने भी जल्द मामले के खुलासे का दावा किया और भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही। बिहार अपराधों को लेकर पहले भी बदनाम रहा है। सरकार कानून व्यवस्था के ठीक होने और अपराधों में कमी के दावे करती है। लेकिन राजधानी पटना के वीआईपी इलाके में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। विपक्ष ने इसे नीतीश सरकार की नाकामी का प्रतीक बताया – जबकि सरकार जांच और कार्रवाई का दावा कर रही है। माहौल चुनावी है – इसलिए विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा भी मिल गया है – देखना है कि गोपाल खेमला हत्याकांड जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में कितना असर डालता है?
                            
                        
	                    
 
         
         
        