Bihar Election 2025 - Prashant Kishor का तीखा वार: वोटर लिस्ट से ठाकरे बंधुओं तक, सब पर सवाल"
बिहार में Prashant Kishor का बदलाव मिशन – कामयाब हो पाएंगे?
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत बिहार के लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। पूर्णिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चुनाव आयोग, बीजेपी, दिलीप जायसवाल और महाराष्ट्र के ठाकरे बंधुओं पर तीखे सवाल उठाए। Prashant Kishor की ये यात्रा बिहार में बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन का संदेश दे रही है।
वोटर लिस्ट पर सवाल: क्या 2024 का चुनाव फर्जी था?
Prashant Kishor ने वोटर लिस्ट के पुनर्निरीक्षण को बीजेपी का ‘षड्यंत्र’ करार दिया। उन्होंने कहा- “2024 के लोकसभा चुनाव में इसी वोटर लिस्ट से नरेंद्र मोदी पीएम बने। अगर यह लिस्ट सही थी, तो विधानसभा चुनाव के लिए इसमें क्या दिक्कत है? क्या चुनाव आयोग यह कहेगा कि 2024 का चुनाव फर्जी था?” Prashant Kishor ने दावा किया कि बीजेपी जन सुराज की बढ़ती ताकत से डर रही है और इसलिए पिछड़े वर्गों के लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश कर रही है। PK ने लोगों से अपील की – “अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कटता है, तो जन सुराज से संपर्क करें, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे।”
दिलीप जायसवाल पर फिर हमला: मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ी का आरोप
Prashant Kishor ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज के MGM मेडिकल कॉलेज में अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पूछा, “50 से ज्यादा नेताओं और अफसरों के बच्चों को मैनेजमेंट कोटे से MBBS में दाखिला कैसे मिला? आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी का भी खुलासा जल्द होगा।” PK ने कहा कि बीजेपी और जायसवाल उनके सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं।
ठाकरे बंधुओं पर तंज: ‘लंपट’ करार, बीजेपी-कांग्रेस को भी लपेटा
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद पर Prashant Kishor ने ठाकरे बंधुओं को ‘लंपट’ बताते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा – “यह विवाद BMC चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश है। लेकिन असल जिम्मेदारी बीजेपी और कांग्रेस की है, जो इनके साथ मिलकर सरकार चलाते हैं।”
Prashant Kishor – ‘बिहार बदलाव यात्रा’ का मकसद
20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से शुरू हुई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ का लक्ष्य बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनता को जागरूक करना है। जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा – “बिहार में बदलाव चाहने वाले हर शख्स का जन सुराज में स्वागत है।”

Prashant Kishor ने अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ और तीखे बयानों से बिहार के सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। जन सुराज के जरिए वे नई राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं, जिसने बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी जैसे बड़े दलों को चुनौती दी है।
- वोटर लिस्ट विवाद: PK ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण को बीजेपी का ‘षड्यंत्र’ बताकर सनसनी मचा दी। उन्होंने इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर सवाल उठाया कि अगर लिस्ट फर्जी थी, तो मोदी कैसे पीएम बने? यह मुद्दा बिहार की जनता, खासकर पिछड़े वर्गों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि वोटर लिस्ट से नाम हटने का डर लोगों में है। इससे विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ सकती है।
- बीजेपी पर सीधा हमला: दिलीप जायसवाल और MGM कॉलेज के मुद्दे पर PK के आरोपों ने बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है। नेताओं के बच्चों को मेडिकल दाखिले और आयुष्मान योजना में हेराफेरी जैसे आरोपों ने भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमा दिया है। यह बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि जनता में भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा बढ़ सकता है।
- नया विकल्प: जन सुराज को एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में पेश करके PK ने बिहार की पारंपरिक राजनीति को चुनौती दी है। उनकी यात्रा और जनसंवाद ने युवाओं और बदलाव चाहने वालों को आकर्षित किया है। यह विधानसभा चुनाव में वोटों के बंटवारे को प्रभावित कर सकता है।
- महाराष्ट्र विवाद से राष्ट्रीय चर्चा: ठाकरे बंधुओं और बीजेपी-कांग्रेस पर हमले से PK ने राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बटोरीं। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है, जो बिहार के बाहर भी उनकी छवि को मजबूत करता है।
PK यानी प्रशांत किशोर की रणनीति ने बिहार में वोटरों का ध्यान खींचा है। उनके मुद्दे- वोटर लिस्ट, भ्रष्टाचार और व्यवस्था परिवर्तन- जनता से सीधा जुड़ाव बनाते हैं। हालांकि उनकी आक्रामक शैली और बड़े दलों से टकराव ने उनके लिए चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कमाल दिखाकर क्या जन सुराज बिहार में तीसरी ताकत बन पाएगी – यह देखना दिलचस्प होगा।
#BiharElection #PrashantKishor #Jansuraaj #BiharPolitics
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: सुजीत सागर
लोकेशन: पटना ब्यूरो
ये खबर भी पढ़ें- Rohit Sharma और Virat Kohli के संन्यास का सच BCCI ने बता दिया!
