Washington Sundar को No. 8 पर भेजने पर उठे सवाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की कमजोर बल्लेबाजी और असंतुलित टीम संयोजन ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पहली पारी में जहां साउथ अफ्रीका ने 489 रन जड़कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली, वहीं भारतीय बैटिंग लाइनअप 201 रन पर ढह गया। नतीजे में टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 288 रनों से पीछे हो गई है। इस खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम की रणनीति और चयन पर सवाल उठ रहे हैं, और सबसे ज़ोरदार आवाज़ उठाई है भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने, जिन्होंने Washington Sundar को No.8 पर भेजने पर Gautam Gambhir की रणनीति पर सवाल उठाए हैं ।
रणनीति में गड़बड़ी- Washington Sundar का रोल क्यों बदल गया?
कोलकाता टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर भेजा गया था, जहाँ उन्होंने भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए थे (60 रन—29 & 31)। यही नहीं, टीम ने उस मैच में चार स्पिनर खिलाए थे लेकिन सुंदर को केवल एक ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिया गया।
अब गुवाहाटी टेस्ट में हालात उलट गए—सुंदर को नंबर-8 पर उतारा गया, जबकि टीम को शीर्ष क्रम में स्थिरता की सबसे ज्यादा जरूरत थी।

रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा कि वे समझ ही नहीं पा रहे कि ऐसे फैसले आखिर लिए कैसे जाते हैं। उनका स्पष्ट मत है कि अगर कोलकाता में सुंदर पर भरोसा दिखाकर उन्हें नंबर-3 भेजा गया था, तो गुवाहाटी में उन्हें नंबर-4 तक बैटिंग कराई जा सकती थी—क्योंकि शुभमन गिल चोटिल थे और उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिला था।
“Washington Sundar नंबर-8 के खिलाड़ी नहीं”
शास्त्री ने खुलकर कहा कि सुंदर को नीचे भेजना उनके साथ अन्याय जैसा है। उनके शब्दों में— “वॉशिंगटन सुंदर नंबर-8 के खिलाड़ी नहीं हैं… वो उससे कहीं बेहतर हैं।” दिलचस्प बात यह है कि गुवाहाटी टेस्ट की भारतीय पारी में सुंदर ने दूसरे सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। यह साबित करता है कि उन्हें ऊपर भेजा जाता तो टीम को ज्यादा मजबूती मिल सकती थी।
टीम चयन पर भी उठे सवाल
शास्त्री ने यह भी कहा कि जब सुंदर को गेंदबाजी ही नहीं कराई गई, तो फिर टीम को या तो अक्षर पटेल या सुंदर में से किसी एक को बाहर रखकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना चाहिए था।
चार स्पिनर खिलाना और उनमें से एक को सिर्फ एक ओवर देना—शास्त्री के अनुसार—रणनीतिक सोच की बड़ी चूक है।
भारतीय टीम की मुश्किलें क्यों बढ़ीं?
- गलत टीम संयोजन
- बल्लेबाजी क्रम में गड़बड़ी
- मुख्य खिलाड़ियों से अपेक्षित प्रदर्शन न मिलना
- गेंदबाजों का असरहीन spell
- और सबसे महत्वपूर्ण—रणनीति की अस्थिरता
इन सबने मिलकर भारत को गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर ला दिया है।
Smriti Mandhana-Palash Muchhal’s wedding postponed: स्मृति-पलाश की शादी क्यों टली ? कारण जानिए
