Lawrence Bishnoi के भाई Most Wanted Anmol Bishnoi का है Moosewala और Baba Siddiqui Murder Case से कनेक्शन !
भारत की जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंटरनेशनल गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi )को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया है और अब उसे भारत लाया जा रहा है। अनमोल का नाम देश के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सामने आ चुका है, जिनमें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश शामिल हैं।
Anmol Bishnoi के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस और अमेरिकी कार्रवाई
महाराष्ट्र की अदालत द्वारा वारंट जारी होने के बाद इंटरपोल ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया, जिसके बाद अमेरिका में उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि होने पर अमेरिकी एजेंसियों ने उसे अपने देश से निर्वासित कर दिया।
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने पुष्टि की कि अमेरिका से जानकारी प्राप्त होने के बाद ये साफ हुआ कि अनमोल को बाहर निकाला गया है और अब प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत लाया जा रहा है।
कई बड़े मामलों में वांछित Anmol Bishnoi
अनमोल बिश्नोई का नाम इन मामलों में प्रमुख रूप से जुड़ा है—
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
- सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश
- विभिन्न राज्यों में दर्ज उगाही और गैंगस्टर गतिविधियां
कुछ साल पहले वो विदेश में एक पार्टी के दौरान पंजाबी सिंगर करण औजला के साथ भी देखा गया था, जिससे वो चर्चा में आया था।
देश को हिलाने वाले अपराधों में कनेक्शन
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अनमोल देश से फरार हो गया था और फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भी पहुंच गया। वहीं से वो भारत में कई उगाही और गैंग ऑपरेशन चला रहा था। बताया जा रहा है कि उसे दिल्ली लाकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सलमान खान हमले की साजिश में भी शामिल
अनमोल पर ये भी आरोप है कि वो मुंबई में अभिनेता सलमान खान के घर बाहर गोलीबारी की साजिश का हिस्सा था। ये मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा था और पुलिस अब उसके भारत आने के बाद इस केस में गहन पूछताछ करेगी।
जांच एजेंसियों के लिए बड़ी जीत
अनमोल का भारत लौटना इसलिए भी अहम है क्योंकि—
- वोलॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख ऑपरेटर था
- इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क में उसकी मजबूत भूमिका थी
- वो विदेश से भारत में कई आपराधिक रैकेट संचालित करता था
जांच एजेंसियां उम्मीद कर रही हैं कि उसकी गिरफ्तारी से कई हाई-प्रोफाइल अपराधों की कड़ियों का खुलासा होगा।
पीड़ितों की अपील का असर
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि परिवार ने लगातार अपील की थी कि अनमोल पर कार्रवाई हो। उनका कहना है—
“वो पूरे समाज के लिए खतरा है। सरकार से अनुरोध है कि उसे मुंबई लाकर सख्त कार्रवाई की जाए।”
अनमोल बिश्नोई का भारत आना भारत के संगठित अपराध और अंतरराष्ट्रीय गैंग नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब उस पर लगे सभी मामलों की गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई तय करेंगी।

https://shorturl.fm/7b0fv
https://shorturl.fm/edEdV