Pan Card 2.0: बनवा लीजिये, सेफ हो जाइए।

Pan Card 2.0 के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन हो सकता है कि, अभी तक बनवाया न हो। या फिर अपने पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड नहीं करवाया हो। अगर ऐसा है तो फौरन से अपना Pan Card अपडेट करा लीजिये। क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे हैं।जब आप इसके फायदे के बारे में जान जाएंगे तो आप भी तत्काल अपना पैन कार्ड अपग्रेड करवा लेंगे। और अगर आपने अभी तक पैन कार्ड बनवाया ही नहीं है, तो फौरन से पेस्तर नया कार्ड बनवा लेंगे।
क्यों लाया गया Pan Card 2.0?
दरअसल Pan Card 2.0 को लाने के पीछे सरकार का मकसद टैक्स देने वालों के काम को आसान करना है। इसके साथ ही ये पुराने कार्ड की तुलना में ज्यादा फास्ट है। सुरक्षा के मामले में भी ये पुराने पैन कार्ड से ज्यादा सुरक्षित है। जानकारों की माने तो पुराने पैन कार्ड से बहुत सारे फ्राड हो जाते हैं।मसलन कोई भी आपके पैन कार्ड पर लोन ले सकता है, आपके पैन कार्ड के आधार पर क्रेडिड कार्ड बनवा सकता है। और आपको इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है। लेकिन Pan Card 2.0 में इन सबसे सुरक्षा रहती है।
पुराने से नया Pan Card 2.0 कैसे बेहतर है
हममे से कई लोग हैं, जो अभी भी पुराना पैन कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं।लेकिन अब वक्त इस कार्ड को बदलने का आ गया है। केवल 50रुपये खर्च करके आप अपना नया Pan Card 2.0 बनवा सकते हैं…और पैन कार्ड के जरिये होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं। जैसा कि, हमने आपको बताया कि, Pan Card 2.0 में सुरक्षा के कई फीचर्स है। जिसके कारण इसका गलत इस्तेमाल होने की गुंजाइश नहीं रहेगी। आप आसानी से अपने पुराने पैन कार्ड को अपग्रेड कर सकते हैं। आपके पर्सनल नंबर या मेल पर इसे लेकर जानकारी भी सरकार द्वारा भेजी गई होगी। आपने पेपर में भी इसके बारे में पढ़ा होगा।
कैसे बनवाएं Pan Card 2.0?
अगर आप Pan Card 2.0 बनवाना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
उसके बाद अगर आप पहले से पैन कार्ड धारक हैं। तो ऊपर की तरफ HOME के बगल में बने बॉक्स जिसमें Reprint of Pan Card लिखा होगा। वहां क्लिक करना होगा। इसके बाद एक फार्म खुलेगा। जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि भरनी होगी। एक जीएसटी का ऑप्शन है, अगर आपके पास जीएसटी नंबर है और आप व्यापारी हैं तो उसे भरें। नहीं तो उसे स्किप करके सम्मिट कर दें।
इसके बाद आपकी डिटेल खुलकर आएगी, आप उसे चेक कर लें। और नीचे दिए गए बॉक्स में क्लिक करते हुए ओटीपी मंगाए। ओटीपी, मेल या फोन किसी पर मंगा सकते हैं।इसके बाद आप उस ओटीपी को सम्मिट कर दें। और 50 रुपये का भुगतान कर दें। इस आसान तरीके से आप अपना नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं।फार्म को पूरा सम्मिट करने के बाद अगर आप इसकी सॉफ्ट कॉपी निकालना चाहते हैं तो इसे वहीं से डाउनलोड भी किया जा सकता है
क्या खास फीचर है Pan Card 2.0 में ?
Pan Card 2.0 में कुछ खास फीचर्स हैं। जैसे ये क्यूआर कोड और लेजर प्रिंटेड से लैस है। जिसमें आपकी सारी डिटेल होगी। जैसे आपका पूरा नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ, आपका पैन नंबर और फोटो Encrypted रुप में SAVE होगी। इस खास फीचर के कारण कोई भी आपके पैन कार्ड की दूसरी या FAKE COPY भी नहीं बना पाएगा। यही नहीं पैन कार्ड वेरिफिकेशन का काम भी इससे जल्दी हो जाएगा।मतलब कुल मिलाकर कहा जाए, तो Pan Card 2.0 कई मामलों में बेहतर है। और इससे हमारे साथ होने वाले फ्रॉड पर भी लगाम लगेगी। तो फिर देर किस बात की ,फौरन से अपना पैन कार्ड अपग्रेड करवाइए, और सेफ हो जाइए।
इसे भी पढ़ें
अचानक क्यों बढ़ाई गई विदेश मंत्री S. Jaishankar की सुरक्षा। ये है असली वजह?