 
                  Mohammed Shami की दो टूक, ऐसा करोगे तो होगा सुधार !
Mohammed Shami News
Leeds Test में टीम इंडिया की पांच विकेट से हार के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami )ने भारतीय गेंदबाजों की खराब परफॉर्मेंस पर सख्त टिप्पणी की है. शमी ने जोर देकर कहा कि गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह का पूरा समर्थन करना चाहिए, जो इस मैच में अकेले दम पर लड़े. Team India की जीत की खातिर मोहम्मद शमी ने गेंदबाजों को सख्त लहजे में बताया है कि उन्हें क्या करना चाहिए.
Mohammed Shami ने बताई हार की वजह
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर मेजबान टीम को जीत दिलाई. बुमराह ने पहली पारी में शानदार पांच विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ सतर्क रुख अपनाया और कोई विकेट नहीं मिला. शमी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बाकी गेंदबाजों ने बुमराह का साथ नहीं दिया, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “गेंदबाजी में बाकी गेंदबाजों को बुमराह से सीखना चाहिए और उन्हें मैदान पर पूरा समर्थन देना होगा. अगर हम बुमराह का साथ देंगे, तो मैच आसानी से जीते जा सकते हैं. पहला मैच देखें, तो लगता है कि गेंदबाजी में हमें थोड़ा काम करने की जरूरत है.”
गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा फीका
शमी ने माना कि प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने पांचवें दिन दो-दो विकेट लिए, लेकिन ये देर से हुआ, जब मैच पहले ही भारत के हाथ से निकल चुका था. उन्होंने कहा, “शार्दुल और प्रसिद्ध ने दूसरी पारी में दो-दो विकेट लिए, लेकिन जब तक शार्दुल ने इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया, तब तक मैच हमारे नियंत्रण से बाहर हो चुका था.” इसके अलावा, मोहम्मद सिराज और अन्य गेंदबाज भी दबाव बनाने में नाकाम रहे, जिससे इंग्लैंड को आसानी से रन बनाने का मौका मिला.

बुमराह की अहमियत
शमी ने जोर दिया कि बुमराह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उनकी सफलता के लिए गेंदबाजों को नई गेंद से विकेट लेने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा, “नई गेंद से विकेट लेना बहुत जरूरी है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट इसलिए जीता क्योंकि हमने आसान रन दे दिए. हमें अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने का तरीका ढूंढना होगा.”
जीत के लिए ये काम ज़रूरी
लीड्स हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं, जो एजबेस्टन में खेला जाएगा. शमी के बयान से साफ है कि टीम को अपनी गेंदबाजी रणनीति पर काम करना होगा, खासकर बुमराह के सहयोग को बढ़ाने के लिए. अगर गेंदबाज एकजुट होकर खेलते हैं, तो टीम सीरीज में वापसी की उम्मीद कर सकती है. मोहम्मद शमी की टिप्पणी से ये स्पष्ट है कि टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी इकाई को बेहतर करना होगा. बुमराह जैसे स्टार गेंदबाज की मौजूदगी में भी अगर बाकी गेंदबाज साथ नहीं देते, तो जीत मुश्किल होगी. आने वाले मैचों में टीम को इस कमजोरी को दूर करना होगा.

 
         
         
         
         
        