 
                  Canada में Lawrence Gang ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा-हमारा तरीका गलत,इरादा गलत नहीं
Canada News
हाल ही में कनाडा (Canada) में हुई एक के बाद एक फायरिंग की घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है। इन घटनाओं की जिम्मेदारी भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़ी गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। इस फायरिंग को अंजाम देने के पीछे गैंग का दावा है कि उनका तरीका भले ही कठोर हो, लेकिन इरादा गलत नहीं है।
Lawrence Gang ने बताई फायरिंग की वजह

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति “फतेह पुर्तगाल” ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसके अनुसार, ये कार्रवाई एक नवी तेसी नामक शख्स के खिलाफ की गई है, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पांच मिलियन डॉलर की अवैध वसूली की थी।
गैंग का कहना है कि वे मेहनती और ईमानदार लोगों से कोई दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन जो लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है।
Canada में कहां-कहां फायरिंग ?
पोस्ट में कुछ स्थानों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है जहां गोलीबारी हुई। इनमें शामिल हैं:
- थेशी एंटरप्राइज (1254, 110 एवेन्यू)
- मकान संख्या 2817, 144 स्ट्रीट
- 13049, 76 एवेन्यू यूनिट संख्या 104, स्विफ्ट 1200 एएम
इन सभी ठिकानों को नवी तेसी से जोड़ा गया है और दावा किया गया है कि इन स्थानों पर पिछले तीन दिनों में फायरिंग करवाई गई।

लॉरेंस बिश्नोई को घोषित किया गया आतंकवादी
कनाडा सरकार ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई को “आतंकवादी” घोषित कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह भारत में बंद रहने के बावजूद मोबाइल फोन के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। उसके गिरोह के करीब 700 सदस्य भारत में सक्रिय हैं, जो जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का परिचय
लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बलकरन बराड़ है। उसका जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुत्रावली गांव में हुआ था। छात्र जीवन से ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। धीरे-धीरे उसका नाम बड़े अपराधों में सामने आने लगा।
उसका नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश, और अभिनेता सलमान खान को धमकी देने जैसे मामलों में भी सामने आया है। फिलहाल वो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
Vijay Deverakonda की कार का एक्सीडेंट, सामने आया इमोशनल संदेश!

 
         
         
        