Rameez Nemat Khan पर Rohini Acharya ने लगाए गंभीर आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार ने महागठबंधन के साथ-साथ लालू परिवार के भीतर भी गहरी दरारें खोल दी हैं। महज 25 सीटों पर सिमट चुकी आरजेडी अब राजनीतिक संकट के साथ-साथ पारिवारिक विवाद का भी सामना कर रही है। इस ‘महाभारत’ में पहले संजय यादव (Sanjay Yadav) का नाम सुर्खियों में था और अब एक नया नाम उभरकर सामने आया है—रमीज नेमत खान (Rameez Nemat Khan)।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का फैसला करते हुए सार्वजनिक मंच पर आरोप लगाया है कि ये कदम उन्होंने संजय यादव और रमीज के कहने पर उठाया है। इस बयान ने अचानक रमीज को भी आरजेडी की आंतरिक राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया है।
रोहिणी का दावा: “संजय और रमीज ने कहा था ऐसा करो”
एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए रोहिणी ने साफ लिखा कि वे राजनीति से दूरी बना रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं—और ये सब उन्होंने संजय यादव और रमीज नेमत खान के कहने पर किया है।

ये वही रोहिणी हैं, जिन्होंने 2022 में पिता लालू यादव को अपनी किडनी दान कर चर्चा बटोरी थी। लेकिन चुनावी हार और राजनीतिक खींचतान के बीच अब वे खुद इस विवाद का हिस्सा बन चुकी हैं।
तेजस्वी की टीम के अहम सदस्य कैसे बने Rameez ?
रमीज का नाम अचानक सुर्खियों में जरूर आया है, लेकिन वे लंबे समय से तेजस्वी यादव के भरोसेमंद साथी माने जाते हैं।
Rameez की पृष्ठभूमि — खेल से लेकर राजनीति तक
- मूल रूप सेबलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी
- जन्म1986 में
- 10वीं तक पढ़ाईडीपीएस मथुरा रोड, दिल्ली
- ग्रेजुएशनपॉलिटिकल साइंस में
- जामिया मिलिया इस्लामियासे MBA
- झारखंड की ओर सेफर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैच
- दाहिने हाथ के बल्लेबाज
क्रिकेट ने ही उन्हें तेजस्वी के करीब लाने में बड़ी भूमिका निभाई। दोनों की दोस्ती मैदान से शुरू होकर आगे राजनीति तक पहुंच गई।

राजनीति में सक्रियता
- 2016 में आरजेडी से जुड़े
- पहले डिप्टी सीएम ऑफिस में बैकडोर मैनेजमेंट संभाला
- फिर तेजस्वी के दफ्तर में शामिल हुए
- तेजस्वी कीडेली रूटीन, कैंपेनिंग और कार्यक्रमों को मैनेज करने की जिम्मेदारी
इस तरह रमीज धीरे-धीरे तेजस्वी की ‘कोर टीम’ का हिस्सा बन गए।
लालू परिवार में उथल-पुथल, निशाने पर Rameez
संजय यादव की तरह ही रमीज भी अब लालू परिवार की नाराज़गी के घेरे में आते दिख रहे हैं। रोहिणी और तेज प्रताप दोनों ने पहले भी तेजस्वी की टीम में बाहरी हस्तक्षेप पर सवाल उठाए थे।
तेज प्रताप तो पहले ही संजय यादव को “जयचंद” कहकर निशाना साध चुके हैं। अब रोहिणी के आरोपों ने इस विवाद में रमीज का नाम जोड़कर इसे और बड़ा बना दिया है।
तेज प्रताप ने बहन रोहिणी का खुलकर साथ देते हुए कहा था कि “उनका अपमान करने वालों पर सुदर्शन चक्र चलेगा।” ये बयान बताता है कि परिवार के भीतर तनाव अब बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है।
आरजेडी की चुनावी हार ने सिर्फ राजनीतिक संकट पैदा नहीं किया बल्कि पार्टी के शीर्ष परिवार में गहरी फूट भी उजागर कर दी है। संजय यादव के बाद अब रमीज नेमत खान का नाम भी इस विवाद में शामिल हो चुका है।
तेजस्वी यादव की पूरी टीम सवालों के घेरे में है और परिवार के भीतर बढ़ता अविश्वास आने वाले समय में पार्टी की दिशा और नेतृत्व पर बड़ा असर डाल सकता है।
कौन हैं Sanjay Yadav? जिन पर Lalu Yadav की बेटी Rohini ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा सच
