Himachal Liquor Shop

Himachal Liquor Shop : शराब ना मिलने पर ऐसे बमके – ठेका ही फूंक डाला – Video Viral

Himachal Liquor Shop : हिमाचल में सनसनीखेज वारदात – शराब की ‘चुल्ल’ में ठेका फूंका 
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – शिमला ब्यूरो
Himachal Liquor Shop : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड पर 11 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। शराब के ठेके पर शराब न मिलने से नाराज कुछ युवकों ने गुस्से में आकर दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस पूरी वारदात का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया – जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंडी जिले की इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया, – बल्कि प्रशासन को भी त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया।

Himachal Liquor Shop – क्या हुआ करसोग बस स्टैंड पर?

करसोग बस स्टैंड के पास स्थित एक शराब के ठेके पर कुछ युवक शराब खरीदने पहुंचे। दुकानदार ने किसी कारणवश उन्हें शराब देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद युवकों और दुकानदार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर युवकों ने ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटों ने दुकान में रखे सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया – जिससे भारी नुकसान हुआ।

Himachal Liquor Shop – CCTV फुटेज ने खोला राज

इस घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक दुकानदार से उलझते हैं और फिर आग लगाते हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी – जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। मंडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवकों का गुस्सा शराब न मिलने के कारण भड़का था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Himachal Liquor Shop – ठेके पर बवाल…कानून व्यवस्था पर सवाल

मंडी में जो कुछ हुआ है उसने इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है – जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वीडियो में आग की लपटों और युवकों की हरकतों ने सभी का ध्यान खींचा है। स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने करसोग और मंडी जिले में शराब की बिक्री और कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और प्रशासन इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रहा है? इस घटना ने शराब के ठेकों की सुरक्षा और नियमों पर भी चर्चा छेड़ दी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। 

More From Author

BJP Leader Viral Video

BJP Leader Viral Video : राहुल बाल्मीकि को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता।वायरल के बाद कार्रवाई

Journalist Murder Saharanpur

Journalist Murder Saharanpur: 6 साल बाद इंसाफ या मजाक? पत्रकार बोले- हमें चाहिए फांसी, नहीं दिखावा!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP