Shahrukh और Rinku Singh का अनसुना किस्सा !
Shahrukh Khan News Update
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) केवल फिल्मी दुनिया में नहीं, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख, हर साल अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ एक खास रिश्ता निभाते हैं। इन खिलाड़ियों में से एक नाम है रिंकू सिंह, जिन्होंने शाहरुख के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है और उनकी तारीफ की है।
Shahrukh Khan से पहली मुलाकात
रिंकू सिंह ने 2018 में पहली बार शाहरुख खान से मुलाकात की थी। रिंकू बताते हैं कि उस वक्त वह नहीं जानते थे कि शाहरुख के साथ उनका रिश्ता कितना गहरा होगा। शाहरुख का व्यवहार हमेशा बहुत सादा और सभी के साथ समान रहता है। रिंकू ने इस बारे में बताते हुए कहा कि “शाहरुख सर हमेशा हर प्लेयर से उसी तरह मिलते हैं, जैसे वो बाकी सभी से मिलते हैं। वह हर मैच के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनकी हौसलाअफजाई करते हैं।”
शाहरुख का प्यार और समर्थन
रिंकू ने आगे कहा कि भले ही शुरुआत में वह शाहरुख को उतना नहीं जानते थे, लेकिन शाहरुख ने उन्हें हमेशा एक परिवार के सदस्य की तरह अपनाया। “शाहरुख सर हमें गले मिलते हैं और हमें प्यार देते हैं। मेरा उनके साथ बॉन्ड वहीं से शुरू हुआ। बाद में हम पार्टीज में भी मिले और साथ में डांस किया। उन्होंने हमेशा हमारे रिश्ते को मजबूत किया।”
मुश्किलों के समय में शाहरुख का सहारा
रिंकू ने अपनी जिंदगी के एक कठिन वक्त को याद किया जब उनका नाम भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं आया था। उस वक्त रिंकू मानसिक तौर पर टूट गए थे, लेकिन शाहरुख ने उनका हौंसला बढ़ाया। “तब शाहरुख सर ही थे जिन्होंने मुझे समझाया और कहा कि तू अब भी अच्छा कर सकता है। वो मेरे लिए किसी मेंटोर की तरह थे।”

शाहरुख संग फ्लाइट यात्रा: एक यादगार अनुभव
रिंकू ने अपने साथ बिताए एक खास पल को भी साझा किया, जब वह शाहरुख खान के साथ चार्टर्ड फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। उस वक्त रिंकू को फ्लाइट में अकेले मुंबई जाना था, क्योंकि पूरी टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। रिंकू का नाम टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं था और वह बहुत घबराए हुए थे। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख की मैनेजर से रिंकू के ट्रैवल की व्यवस्था की और शाहरुख ने उन्हें खुद के साथ यात्रा करने के लिए कहा।
रिंकू बताते हैं, “मैं बहुत घबराया हुआ था। मैंने पूजा मैम से कहा कि मैं शाहरुख सर के साथ यात्रा नहीं कर सकता, क्योंकि मैं उनसे क्या बात करूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि शाहरुख सर ने कहा है कि रिंकू उनके साथ ही फ्लाइट में जाएगा।”
शाहरुख का समर्थन: रिंकू के आत्मविश्वास का राज़
रिंकू ने बताया कि शाहरुख के साथ फ्लाइट यात्रा उनके लिए बेहद खास थी। “जब मैं शाहरुख सर के साथ चार्टर्ड फ्लाइट में बैठा, तो वह मुझे बेटा बुलाकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ाते थे। उन्होंने मुझे कहा कि जितना तेरा नाम है, उतना मेरा भी नाम है।” यह शब्द रिंकू के लिए बहुत प्रेरणादायक थे और उन्हें अपने आत्मविश्वास को फिर से हासिल करने का मौका मिला।
एक अच्छे दोस्त और मेंटोर का रोल
रिंकू का कहना है कि आज वह शाहरुख के साथ बहुत कंफर्टेबल हैं और उनके साथ एक अच्छे दोस्त की तरह समय बिताते हैं। “अब हम पूल भी खेलते हैं। शाहरुख सर हमेशा मेरी मदद करते हैं और बड़े भाई की तरह मेरा ख्याल रखते हैं।”

https://shorturl.fm/Bsloz