Rahul Gandhi ने मछली पकड़ी,Pawan Singh ने लगाई सियासी डुबकी!

Rahul Gandhi ने मछली पकड़ी तो Pawan Singh ने भी लगा ली सियासी डुबकी !

Rahul Gandhi का बहाना, Pawan Singh का सियासी निशाना

Pawan Singh On Rahul Gandhi 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तालाब में मछली पकड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इस वीडियो पर अब भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह (Pawan Singh) का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “अरे भइया, करने दीजिए ना, हम जाएं रोकने?”

Rahul Gandhi ने मछली पकड़ी तो Pawan Singh बोले जनता सब जानती है Rahul Gandhi ने मछली पकड़ी तो Pawan Singh बोले जनता सब जानती है

Rahul Gandhi की मछली पकड़ने वाली वीडियो के लिए क्लिक करिए 👉 Video

Rahul Gandhi पर Pawan Singh का स्टेटमेंट

मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं, करने दीजिए। उन्होंने कहा, “जिसको जो करना है, करने दीजिए। जनता सब देख रही है और समझती है कि कौन क्या कर रहा है।” पवन सिंह ने ये भी कहा कि जनता सब जानती है और आने वाले चुनाव में अपने हिसाब से जवाब देगी।

तेजस्वी यादव के बयान पर जवाब

जब पवन सिंह से तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि “18 नवंबर को हमारी सरकार शपथ लेगी”, तो पवन सिंह ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, “हम जनता के बीच जा रहे हैं — राघोपुर, छपरा, अमनौर, हर जगह जनता एनडीए के साथ है। बिहार की जनता विकास चाहती है, स्थिरता चाहती है, न कि पुराने ‘जंगलराज’ की वापसी।” उन्होंने दावा किया कि जनता एनडीए के साथ खड़ी है और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

Rahul Gandhi ने मछली पकड़ी,Pawan Singh ने लगाई सियासी डुबकी!

खेसारी लाल यादव पर भी पलटवार

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि “जो राजद में हैं वो गंदे, और जो बीजेपी में हैं वो साफ?” इस पर पवन सिंह ने शांत अंदाज में कहा, “बोले द ना भैया, जेकरा जे बोले के है, बोलने दीजिए।” उन्होंने आगे कहा कि “विकास की बातें कीजिए — सड़कें, एयरपोर्ट, रोजगार — सब दिख रहा है। 15 साल पहले क्या था, जनता जानती है।”

सोशल मीडिया पर चर्चा

पवन सिंह का ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके समर्थक इसे उनकी सादगी और आत्मविश्वास का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों के नेता इसे सियासी बयानबाज़ी करार दे रहे हैं। सियासी माहौल में राहुल गांधी का मछली पकड़ने वाला वीडियो भले ही चर्चा का विषय बना हो, लेकिन पवन सिंह के इस जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भोजपुरी स्टार राजनीति में भी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।

More From Author

IND Vs Aus: MCG में Gautam Gambhir का Experiment फुस्स, भारत की करारी हार

IND Vs Aus: MCG में Gautam Gambhir का Experiment फुस्स, भारत की करारी हार

Phalodi Road Accident: फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

Phalodi Road Accident: फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

5 1 vote
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Carla1762
Carla1762
1 month ago

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP