Rahul Gandhi का बहाना, Pawan Singh का सियासी निशाना
Pawan Singh On Rahul Gandhi
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के तालाब में मछली पकड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इस वीडियो पर अब भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह (Pawan Singh) का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “अरे भइया, करने दीजिए ना, हम जाएं रोकने?”

Rahul Gandhi की मछली पकड़ने वाली वीडियो के लिए क्लिक करिए 👉 Video
Rahul Gandhi पर Pawan Singh का स्टेटमेंट
मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं, करने दीजिए। उन्होंने कहा, “जिसको जो करना है, करने दीजिए। जनता सब देख रही है और समझती है कि कौन क्या कर रहा है।” पवन सिंह ने ये भी कहा कि जनता सब जानती है और आने वाले चुनाव में अपने हिसाब से जवाब देगी।
तेजस्वी यादव के बयान पर जवाब
जब पवन सिंह से तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि “18 नवंबर को हमारी सरकार शपथ लेगी”, तो पवन सिंह ने आत्मविश्वास से जवाब दिया, “हम जनता के बीच जा रहे हैं — राघोपुर, छपरा, अमनौर, हर जगह जनता एनडीए के साथ है। बिहार की जनता विकास चाहती है, स्थिरता चाहती है, न कि पुराने ‘जंगलराज’ की वापसी।” उन्होंने दावा किया कि जनता एनडीए के साथ खड़ी है और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।

खेसारी लाल यादव पर भी पलटवार
खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि “जो राजद में हैं वो गंदे, और जो बीजेपी में हैं वो साफ?” इस पर पवन सिंह ने शांत अंदाज में कहा, “बोले द ना भैया, जेकरा जे बोले के है, बोलने दीजिए।” उन्होंने आगे कहा कि “विकास की बातें कीजिए — सड़कें, एयरपोर्ट, रोजगार — सब दिख रहा है। 15 साल पहले क्या था, जनता जानती है।”
सोशल मीडिया पर चर्चा
पवन सिंह का ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके समर्थक इसे उनकी सादगी और आत्मविश्वास का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों के नेता इसे सियासी बयानबाज़ी करार दे रहे हैं। सियासी माहौल में राहुल गांधी का मछली पकड़ने वाला वीडियो भले ही चर्चा का विषय बना हो, लेकिन पवन सिंह के इस जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भोजपुरी स्टार राजनीति में भी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं।
