 
                  Amitabh Bachchan का हैरतअंगेज अनसुना किस्सा
Amitabh Bachchan Story
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 56 साल से ज्यादा लंबे करियर में बिग बी ने दुनिया भर में अपनी अदाकारी और शख्सियत से लोगों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब अमेरिका के एक क्लब में उन्हें एंट्री तक नहीं मिली थी और बाउंसर्स ने उन्हें वहां से भगा दिया था। हालांकि, इसके बाद बिग बी ने ऐसा अनोखा तरीका निकाला कि उसी क्लब में उनका ‘राजा जैसा स्वागत’ हुआ।
KBC के मंच पर Amitabh Bachchan ने सुनाया किस्सा
हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड में बिग बी ने इस मजेदार वाकये को साझा किया। दरअसल, उन्होंने एक कंटेस्टेंट से सिगार से जुड़ा सवाल पूछा था। तभी उन्हें अपने अमेरिका वाले दिन याद आ गए।
सवाल था – किस नेता की अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने जहरीले सिगार से हत्या करने की कोशिश की थी? इस सवाल ने बिग बी को उनके क्लब वाले अनुभव की याद दिला दी।

क्लब से बाहर निकाले गए थे
अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वे अमेरिका में थे, तब दोस्तों के साथ एक क्लब जाने की कोशिश की। उस जमाने में क्लब्स में एंट्री पाना बेहद मुश्किल होता था। वहां पहुंचने पर बाउंसर्स ने उन्हें और उनके दोस्तों को बाहर कर दिया।
लिमोजिन और सिगार का कमाल
इसके बाद बिग बी ने एक नया प्लान बनाया। उन्होंने लिमोजिन कार किराए पर ली और दोस्तों के साथ शानदार अंदाज में क्लब पहुंचे। गाड़ी से उतरते समय उनके हाथ में एक सिगार भी था। बस फिर क्या था, बाउंसर्स ने उन्हें देखते ही समझ लिया कि कोई बड़ा शख्स आया है और इस बार उनका ‘राजा की तरह स्वागत’ किया गया।
अमिताभ बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “एक सिगार की ताकत देखिए, उसने हमें क्लब में पहुंचा दिया।”
बिग बी का करिश्मा
यह किस्सा आज भी इस बात की याद दिलाता है कि अमिताभ बच्चन सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी सोच और अंदाज से हर मुश्किल को हल करने का हुनर रखते हैं।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि बिग बी के लिए मंच कोई भी हो – चाहे वह फिल्मी पर्दा हो या अमेरिका का कोई क्लब – उनका करिश्मा हमेशा काम कर जाता है।
Hera Pheri 3: बाबू भैया ने अक्षय कुमार के साथ हेरा फेरी कर दी!

 
         
         
        