 
                  Aamir Khan बोले– “सब कुछ दांव पर..”
Aamir Khan News
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही है, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में आमिर से जुड़ा ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने सभी को चौंका दिया।
रणबीर का खुलासा
रणबीर कपूर ने 2024 में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दो साल पहले जब वह आमिर खान से मिले थे, तो आमिर उनसे बातें करते-करते भावुक हो गए और रो पड़े। रणबीर के अनुसार, उस वक्त आमिर ने उनसे कहा था—
“मैंने अपनी जिंदगी के 30 साल फिल्मों को दे दिए। आज अगर मेरा कोई रिश्ता बचा है, तो वो सिर्फ जनता के साथ है।”
निजी जिंदगी की पीड़ा
आमिर खान उस समय अकेलेपन से गुजर रहे थे। उनका किरण राव से तलाक हो चुका था, बच्चे भी उनके साथ नहीं थे। यहां तक कि उन्होंने रणबीर से कहा कि उनका अपनी मां और बच्चों के साथ भी रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री का प्रोफेशन बहुत त्याग मांगता है, जहां कलाकारों को अपनी निजी खुशियों और रिश्तों तक को दांव पर लगाना पड़ता है।

आमिर का दर्द और सच्चाई
आमिर खान का यह बयान उनकी निजी पीड़ा को उजागर करता है। चमक-दमक वाली दुनिया के पीछे छिपा सच यही है कि सफलता की कीमत अक्सर रिश्तों और निजी जीवन से चुकानी पड़ती है। आमिर का दर्द सुनकर रणबीर भी भावुक हो गए थे।
Aamir Khan का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो आमिर खान हाल ही में सितारे जमीन पर में नजर आए थे और अब वह दादा साहब फाल्के की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। वहीं रणबीर कपूर लव एंड वॉर और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं।

 
         
         
        