हरियाणा-पंजाब में 28 सितंबर से मौसम में बदलाव… पहाड़ों से चलेंगी ठंडी हवाएं, गिरेगा तापमान. मौसम विभाग का दावा “समय से पहले होगा ठंड का एहसास”.
Chandigarh : पहाड़ी राज्य Himachal से सटे Haryana और Punjab में फिलहाल कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जो 27 सितंबर तक रहने वाला है… लेकिन हरियाणवी और पंजाबियों के लिए अच्छी खबर ये है कि जल्द ही दोनों राज्यों का मौसम बदलने वाला है. IMD की मानें तो 28 सितंबर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.
पहाड़ों से चलेंगी ठंडी हवाएं

पहाड़ों की ओर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिससे दिन का तापमान 3°C तक गिर सकता है… रात का तापमान भी कम होने की वजह से हल्की ठंडक महसूस होगी. Hisar Agriculture University के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा, जो उत्तर प्रदेश पर ज्यादा असर डालेगा, लेकिन Haryana–Punjab में भी हवाओं का दिशा परिवर्तन होगा. यह बदलाव सरसों की बुआई के लिए अनुकूल होगा…
सामान्य से 38% ज्यादा हुई बारिश

इस बार के Monsoon Season में 1 जून से 24 सितंबर तक औसतन 413.7 mm बारिश की उम्मीद थी, लेकिन बारिश 568.4 mm हुई. जो कि 38% ज्यादा है. सबसे ज्यादा यमुनानगर में 1,116.9 mm, सबसे कम सिरसा में 346.6 mm.
समय से पहले होगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून Haryana, Punjab, Chandigarh से विदा हो चुका है… इस मानसून में औसत से 38% ज्यादा बारिश हुई जिससे समय से पहले ठंड का एहसास हो सकता है.
पाला पड़ने की कम संभावना
डॉ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि, “इस बार खुब ज्यादा बारिश हुई है इससे सूखी सर्दी या पाला पड़ने की संभावना कम है… लेकिन एंटी-साइक्लोन से हवाएं उत्तर-पश्चिमी होंगी जिससे तापमान गिरेगा”. इससे जल्द ही दोनों राज्यों को ठंड का एहसास होगा.
