Weather के ORANGE ALERT से इन राज्यों के किसान चिंतित
गर्मी और लू के थपेड़े अभी आपको कुछ दिन और नहीं सताएंगे। ऐसा कहना है मौसम(weather)) विभाग का। दरअसल मौसम विभाग((IMD) ने संभावना जाताई है कि, अगले तीन से चार दिनों तक DELHI-NCR समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा।पूर्वी और मध्य भारत को लेकर भी यही संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी किया है।मौसम विभाग की माने तो इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश(heavy rain)) और ओलावृष्टि हो सकती है। वज्रपात को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।
मौसम विभाग की किसानों से अपील
मौसम में आए इस बदलाव को लेकर किसानों को जरूरी निर्देश भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की सुरक्षा करने की किसानों से अपील की है।आमजन से भी मौसम का मिजाज देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।खासकर पहाड़ी इलाकों में लोगों से खास सावधानी बरतने को कहा गया है।
मौसम में क्यों आया है बदलाव?
मौसम विभाग की माने तो इस वक्त वातावरण के अंदर कई तरह के वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। इस एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण ही भारत के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।चिंता की बात ये है कि, पश्चिम विक्षोभ और दिल्ली से सटे कुछ राज्यों के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन के संयोजन ने मौसम का मिजाज ज्यादा बिगाड़ दिया है। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित हैं।
अभी कुछ दिन ही मौसम बना रहेगा
मौसम विभाग की माने तो, अभी इन चक्रवातों के कई दिनों तक एक्टिव रहने की संभावना है। जिसके कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं।
अचानक बदल गया मौसम का मिजाज
दरअसल गुरुवार देर रात से ही कई जिलों में तेज हवाएं चलनी लगी थी। जिसके बाद झमाझम बारिश से हर तरफ पानी-पानी हो गया। अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बारिश को लेकर नगर-निगम के दावों की पोल खुल गई। बारिश के बाद हर तरफ पानी लग गया,जिससे लोगों को खासी परिशानी हुई।
सालों बाद मई में ऐसा मौसम
मौसम विभाग की माने तो कई साल बाद वेदर में ऐसी तब्दीली आई है, जब मई के शुरुआती सप्ताह में इतनी जोरदार बारिश हुई है।और आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है।
More Stories
Bhopal: Fake currency racket का पर्दाफाश,जानिए कैसे एक घर में, किस प्रिंटर से छप रहे थे धड़ाधड़ नकली नोट !
Traffic Rule 2025: अब ट्रैफिक नियम तोड़ा तो, होगी ये कार्रवाई…
Bihar Election 2025 – नीतीश का विजय रथ रोकने के लिए ‘INDIA’ की बैठक, तेजस्वी पर लगेगी मुहर?