Khabrilal Digital

My WordPress Blog

WAR BREAKING: IPL-2025 , एक सप्ताह बाद हो सकेंगे मैच !

War Breaking: IPL-2025 रद्द, अब नहीं होगा कोई मैच !

War Breaking: IPL-2025 के भविष्य पर गंभीर सवाल

War Breaking: IPL-2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.क्योंकि IPL-2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.मतलब कि हाल फिलहाल IPL-2025 के मैच अब कब होंगे इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.क्योंकि जिस तरीके से 8 मई मतलब गुरुवार को हिमाचल के धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच हो रहे मैच को रद्द किया गया था.वो इस बात के प्रबल संकेत दे रहा था कि आने वाला वक्त IPL-2025 के भविष्य के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है.और हुआ भी ठीक ऐसा ही है,IPL-2025 को अब आखिरकार स्थगित कर दिया गया है.

एक सप्ताह के लिए IPL स्थगित

पल-पल सामने आ रही भारत-पाकिस्तान के जुड़ी WAR Breakine News के बीच IPL-2025 का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है. क्योंकि पहले धर्मशाला में 11 मई को मुंबई और पंजाब के बीच होने वाले मैच को  दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की ख़बर सामने आई थी.जिसके बाद धर्मशाला में 8 मई की रात हो रहे मैच को बीच में ही रद्द कर दिया था, साथ ही साथ मोहाली में होने वाले मुकाबले भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किए जाने की ख़बर सामने आई थी. ऐसे हालात में IPL के रद्द होने या फिर स्थगित होने की आशंका प्रबल थी,और अब स्पष्ट हो गया है कि IPL-2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. ख़बर है कि IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है.और अगर सबकुछ ठीक रहा, हालात सामान्य हो गए तो IPL के बाकी बचे मैच एक सप्ताह बाद नए शेड्यूल के तहत भारत में ही हो सकते हैं.

विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटेंगे

BCCI के IPL-2025 को स्थगित किए जाने के फैसले के बाद अब विदेशी खिलाड़ियों को वापस भेजने की प्लानिंग की जा रही है,BCCI, संबंधित IPL फ्रेंचाइजी और भारत सरकार की देखरेख में सभी विदेशी खिलाड़ियों को सकुशल उन्हें उनके देश तक पहुंचाया जाएगा.

8 मई को धर्मशाला में क्या हुआ था?

पाकिस्तान ने 8 मई को भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे.इस दौरान हिमाचल के धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा था.हालात की गंभीरता को देखते हुए पहले तो स्टेडियम में ब्लैकआउट किया गया था.फिर दिल्ली और पंजाब के चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया था.

War Breaking: IPL-2025

पाकिस्तान की हिमाकत का असर

पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य ठिकानों और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं.हालांकि पाकिस्तान के हर एक हमले को भारत ने नाकाम कर दिखाया.लेकिन फिर भी भारत सरकार और IPL का आयोजनकर्ता BCCI कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है.जिसके कारण ही IPL को स्थगित करने का फैसला किया गया है.ये फैसला BCCI ने BCCI के अधिकारियों,IPL से जुड़ी सभी फ्रेंचाइजी के साथ हुई बातचीत के साथ ही भारत सरकार के दिशा निर्देश के तहत लिया है.

बौखला गया है पाकिस्तान

आपको ज्ञात होगा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकियों ने चुन-चुन कर हिंदू पर्यटकों को मौत के घाट उतारा था.और आतंकियों ने इस दौरान सीधे तौर पर पूरे भारत को चुनौती दी थी.जिसके बाद इस आतंकी हमले की जांच में कई अहम खुलासे हुए थे.और पहलगाम हमले का सीधा संबंध पाकिस्तान से जुड़ता दिखा था.और फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकियों को पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया था.भारत के हमले में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है.इन आतंकियों की मौत से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.और भारत के ऊपर हमले करने की कोशिश कर रहा है.जिसके कारण ही पूरे देश में इस वक्त हालात चिंताजनक है जिसका असर IPL-2025 पर भी पड़ रहा है.

अभी लीग स्टेज के बाकी थे मैच

IPL-2025 अभी लीग स्टेज से गुजरकर Playoffs की दहलीज पर ही पहुंचने वाला था.उससे पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात के कारण IPL-2025 को स्थगित मतलब एक तरीके से रद्द किया गया है.BCCI का ये फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा, मैच देखने के लिए आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जा रहा है.अभी IPL-2025 के लीग स्टेज के 10 से ज्यादा मैच बाकी थे और IPL Playoffs की तस्वीर भी साफ नहीं हुई थी.फिलहाल जैसे हालात भारत-पाकिस्तान के बीच हैं, उसे देखते हुए ये बता पाना बेहद मुश्किल है कि IPL-2025 के बाकी बचे मैच कब, कहां और कैसे होंगे.