 
                  WAR 2 मचाएगी तहलका, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर (WAR 2 Trailer) आखिरकार 25 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है, और ये 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आइए, ट्रेलर की कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं.
WAR 2: ऋतिक रोशन का खतरनाक अवतार
ट्रेलर में ऋतिक रोशन अपने पुराने किरदार मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और दमदार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में कबीर एक वुल्फ के साथ दिखाई देता है, और वो कहता है कि उसने अपनी पहचान, परिवार और घर सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया. लेकिन अब वो एक ऐसे इंसान में बदल चुका है, जिसे अच्छे-बुरे का फर्क नहीं पड़ता. ट्रेलर में कबीर का पाकिस्तान मिशन भी दिखाया गया है, जो कहानी में एक नया ट्विस्ट लाता है. ऋतिक का एक्शन और हाई-वोल्टेज डायलॉग्स ट्रेलर को और भी रोमांचक बनाते हैं. वो एक सीन में भगवद गीता का श्लोक बोलते हुए ‘इंडिया फर्स्ट’ का जज्बा दिखाते हैं, जो दर्शकों को जोश से भर देता है.
जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री
‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर अपने बॉलीवुड डेब्यू में एजेंट विक्रम के किरदार में हैं. ट्रेलर में उन्हें एक खतरनाक और ताकतवर किरदार के रूप में दिखाया गया है, जो कबीर को रोकने के लिए आता है. दोनों के बीच की टक्कर ट्रेलर का मुख्य आकर्षण है. जूनियर एनटीआर का किरदार एक ‘जगरनॉट’ की तरह है, जो बिना रुके, बिना डरे कबीर से भिड़ता है. हालांकि, कुछ फैंस को लगता है कि ट्रेलर में जूनियर एनटीआर, ऋतिक के सामने उतने प्रभावशाली नहीं लगे. फिर भी, उनकी एक्शन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

कियारा आडवाणी का सरप्राइज पैकेज
कियारा आडवाणी इस फिल्म में एक नए अवतार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में पहले तो वो ऋतिक के साथ रोमांटिक सीन में दिखती हैं, जिसका एक किसिंग सीन फैंस को खूब पसंद आया. लेकिन बाद में पता चलता है कि उनका किरदार सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है. वो एक आर्मी ऑफिसर और RAW के जॉइंट सेक्रेटरी कर्नल सुनील लूथरा (आशुतोष राणा) की बेटी के रूप में नजर आती हैं. कियारा का एक्शन अवतार देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि वो ऋतिक के साथ जबरदस्त फाइट सीन में भी दिख रही हैं. ट्रेलर में उनका बिकिनी लुक भी चर्चा में है, जो पहले टीजर में भी वायरल हुआ था.
आशुतोष राणा-टाइगर श्रॉफ की झलक
पहली ‘वॉर’ फिल्म में कबीर के मेंटर रहे कर्नल सुनील लूथरा का किरदार आशुतोष राणा फिर से निभा रहे हैं. ट्रेलर में एक सीन में वो कबीर के मुंह पर थूकते हुए दिखते हैं, जो कहानी में उनके बीच तनाव को दर्शाता है. इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ के किरदार कैप्टन खालिद रहमानी को भी एक तस्वीर के जरिए श्रद्धांजलि दी गई है, जो ‘वॉर’ (2019) में शहीद हो गया था. ये नॉस्टैल्जिक टच फैंस के लिए इमोशनल मूमेंट है.
कहानी में रोमांचक ट्विस्ट
ट्रेलर में कहानी को पूरी तरह से नहीं खोला गया है, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिले हैं. कबीर का किरदार अब एक ‘शैडो’ बन चुका है, जो देश के लिए कुछ भी कर सकता है. लेकिन उसका सामना जूनियर एनटीआर के किरदार विक्रम से होता है, जो एक स्पेशल यूनिट्स ऑफिसर है. दोनों के बीच की जंग में कियारा का किरदार भी अहम मोड़ लाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कबीर का मिशन पाकिस्तान से जुड़ा है, जिससे कहानी में देशभक्ति और सस्पेंस का तड़का लगता है. हालांकि, ट्रेलर ने कई सवाल छोड़ दिए हैं, जैसे कि कबीर और विक्रम का असली कनफ्लिक्ट क्या है? और कियारा का किरदार किस तरफ होगा?
एक्शन और प्रोडक्शन की भव्यता
‘वॉर 2’ का ट्रेलर अपने शानदार एक्शन सीन्स के लिए चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में 150 दिनों तक चली. इसमें 6 बड़े एक्शन सीन्स हैं, जिनमें हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट, स्वॉर्ड फाइट, समुद्र में बोट एक्शन और हाई-स्पीड कार चेज शामिल हैं. फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है, और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में 7,500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. प्रीतम का म्यूजिक और बोस्को मार्टिस का कोरियोग्राफ्ड डांस नंबर भी फिल्म का आकर्षण होगा.
फैंस का रिएक्शन
ट्रेलर को यूट्यूब पर को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस इसे ‘बॉलीवुड इज बैक’ कह रहे हैं. ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री को खूब तारीफ मिल रही है, वहीं जूनियर एनटीआर के किरदार को कुछ फैंस ने कमजोर बताया. फिर भी, दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर को लोग ‘लेजेंड्री’ कह रहे हैं. करण जौहर ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे साल का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर बताया.
रिलीज और उम्मीदें
‘वॉर 2’ यशराज के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, और इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा. पैन-इंडिया अपील के साथ ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं, और अब सबको इंतजार है इस एक्शन से भरपूर फिल्म का.
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘वॉर 2’ में इस बार जंग और भी बड़ी और धमाकेदार होने वाली है!

 
         
         
         
         
         
        