 
                                                      
                                                Wall Dispute : बलरामपुर में Drain निकासी को लेकर दीवार विवाद
Wall Dispute का ये मामला बलरामपुर में फिर दिखा गया कि दीवारें सिर्फ घर नहीं बांटतीं, मोहल्ला भी भिड़ा देती हैं! पानी निकासी के छोटे से झगड़े में हाथ, मुक्के और डंडे तक चल गए — वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस हरकत में आ गई है।
Wall Dispute बना बलरामपुर का सिरदर्द
बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेवकराम पुरवा गिधरैया में दीवार के पास पानी निकासी को लेकर विवाद इतना बिगड़ा कि मोहल्ले ने अखाड़ा पकड़ लिया। 4 जुलाई की सुबह 7 बजे हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है।
दीवार के पास Drain का झगड़ा, डंडों से हिसाब
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक और महिला के साथ 3-4 लोग हाथ, मुक्के और डंडों से भिड़ रहे हैं। गालियां दी जा रही हैं, सिर फोड़े जा रहे हैं। एक महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी, युवक भी घायल हुआ — और दीवार वहीं खड़ी रही, बस मोहल्ला उखड़ गया!
Wall Dispute का 1 मिनट 59 सेकेंड का सबूत

1 मिनट 59 सेकेंड का ये वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। वीडियो में एक महिला कहती दिख रही है — ‘इनका बेटा पुलिस में है, एक वकील है!’ यानी मारपीट में रसूख भी कूद पड़ा। गालियां, हाथापाई, सब ऑन रिकॉर्ड!
पुलिस ने दर्ज किया केस, Wall Dispute की जांच शुरू
देहात कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। अब जांच चल रही है — कौन सही, कौन गलत — ये तो बाद में पता चलेगा, फिलहाल गांव में दीवार के पास Drain अब भी ज्यों का त्यों बह रहा है!
दीवारें खड़ी रहें, लोग न भिड़ें!
ये विवाद सिर्फ पानी निकासी का नहीं, पूरे गांव की सोच पर सवाल है। गांव के लोग कहते हैं — ‘दीवारें गिरनी चाहिए, मन नहीं!’ लेकिन यहां दीवार खड़ी है, लोग आपस में गिर पड़े। अब देखना है पुलिस दीवार पर केस करती है या दोषियों पर!
रसूख और रंजिश भी शामिल
गांव वालों का कहना है कि यह झगड़ा नया नहीं है। दीवार के पास Drain निकासी को लेकर कई बार पंचायत बैठ चुकी है, मगर मामला जहां का तहां है। अब झगड़े में रसूखदार बेटे और वकील रिश्तेदार भी बीच में कूद पड़े हैं। यही वजह है कि गांव में अब डर है कि कहीं शिकायत वापस न ले ली जाए!
Wall Dispute के बहाने पंचायतों की साख पर भी सवाल
गांव में दीवार खड़ी है, Drain वहीं से गुजरता है, लेकिन पंचायतों की बात कोई नहीं सुनता। लोग कहते हैं — ‘हर बार पंचायत बैठती है, पान खाया जाता है, लेकिन हल कुछ नहीं निकलता।’ इस बार मामला पुलिस तक पहुंचा है, तो लोग उम्मीद कर रहे हैं कि Wall Dispute अब शायद हमेशा के लिए खत्म हो जाए।
पुलिस की चुनौती — Wall Dispute पर सही कार्रवाई
बलरामपुर पुलिस के लिए यह सिर्फ एक मामूली FIR नहीं। गांव में CCTV तो है नहीं, सबूत वही वीडियो है, जो वायरल हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी बता रहे हैं। ऐसे में पुलिस के लिए असली चुनौती यही है कि Wall Dispute में दोषी को पकड़ना आसान नहीं होगा। देखना ये है कि दीवार मजबूत रहेगी या न्याय!
 Written by khabarilal.digital Desk
 Written by khabarilal.digital Desk
🗞️ संवाददाता: राहुल रतन 
📍 लोकेशन: बलरामपुर, यूपी
🗓️ तारीख: 5 जुलाई 2025
#WallDispute #Balrampur #VillageFight #DrainDispute #UPNews #BalrampurNews #ViralVideo
#ViralVillageFight #WallDisputeVideo #पानीनिकासी_विवाद
#UPVillageNews #UPCrimeNews #UPBreakingNews
#बलरामपुर_झगड़ा #दीवार_विवाद #बलरामपुर_न्यूज
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
बलरामपुर में बाढ़ आई भी नहीं नेताजी गायब? — अफसरों की राहत तैयारी क्या कहती है?

 
         
         
         
        