खबरीलाल असर: Vrindavan Traffic पर Shrikant Sharma का प्रहार
BJP विधायक Shrikant Sharma का गुस्सा – खबरीलाल की खबर ने हिला दी कुंभकर्णी कुर्सियां!
Vrindavan Traffic और Shrikant Sharma – बस यही दो शब्द इन दिनों मथुरा-वृंदावन की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक गरम हैं! वजह? खबरीलाल.डिजिटल की वायरल खबर, जिसने ऐसी हकीकत दिखाई कि खुद पूर्व ऊर्जा मंत्री और BJP विधायक श्रीकांत शर्मा को सड़कों पर उतरकर अपनी ही सरकार को आइना दिखाना पड़ा!
Vrindavan Traffic: फेसबुक पोस्ट से खुली पोल

खबरीलाल पर छपी वृंदावन की जाम-जर्जर हकीकत पढ़कर श्रीकांत शर्मा ने फेसबुक पर वही लिखा जो लोग सालों से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे – Vrindavan Traffic व्यवस्था रसातल में जा चुकी है! MLA Shrikant Sharma ने आगरा कमिश्नर और DIG को सीधा संदेश दे डाला – CM Yogi के आदेश हवा में क्यों उड़ रहे हैं?
Shrikant Sharma: अब खबरीलाल के साथ जनता की आवाज
BJP विधायक Shrikant Sharma की इस पोस्ट ने स्थानीय प्रशासन को सकते में डाल दिया है। जब पूर्व ऊर्जा मंत्री खुद कह रहे हैं कि सुबह 7:45 बजे प्रेम मंदिर तिराहा हो या मल्टी लेवल पार्किंग – Vrindavan Traffic को संभालने वाला कोई नहीं! फिर गरीब रेहड़ी वाले हटते हैं, बाहरी वाहन अंदर घुसते हैं, और भक्त फंसते हैं – ये माया कौन काटे?
खबरीलाल का असर: सोशल मीडिया पर MLA Shrikant Sharma गरजे
खबरीलाल.डिजिटल की रिपोर्टिंग का असर देखिए – पहले यमुना की गंदगी, अब Vrindavan Traffic! श्रीकांत शर्मा ने फिर साबित कर दिया कि खबर सही हो तो कुर्सियां हिलती ही हैं। Facebook पर उनकी पोस्ट पर जनता ने जमकर तीखे कमेंट किए – लोग खुलकर लिख रहे हैं कि अब तो खबरीलाल और विधायक मिलकर ही Vrindavan Traffic को ठीक करेंगे !
सीधे सवाल – कब सुधरेगा Vrindavan Traffic?

अब सवाल साफ है – जब MLA Shrikant Sharma तक सड़कों पर उतर कर खबरीलाल की खबर पर मोहर लगा रहे हैं तो क्या D.I.G. और कमिश्नर साहब को जरा सी नींद आएगी? CM Yogi ने कहा था Vrindavan Traffic सुधारो – लेकिन सिपाही हैं कहां? रेहड़ी वालों के वेंडिंग जोन कहां? या फिर ब्रजवासियों को भगवान भरोसे छोड़ रखा है?
खबरीलाल रहेगा सवाल करता – Vrindavan Traffic सुधरवाएगा!
खबरीलाल की खबर का असर पहले भी दिखा था – यमुना पर, अब Vrindavan Traffic पर। सवाल पूछेंगे, जवाब लेंगे, और जब तक ब्रजवासियों को सुकून नहीं मिलेगा, खबरीलाल.डिजिटल यूं ही हकीकत दिखाता रहेगा!
खबरीलाल बोलेगा – Vrindavan Traffic सुधरे या कुर्सियां बदलें!
खबरीलाल की खबर ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े ज्ञापन और मीटिंग्स भी न कर सके। अब जब BJP विधायक Shrikant Sharma खुद Vrindavan Traffic पर गुस्सा उतार रहे हैं, तो जिम्मेदार अफसरों को भी याद रखना चाहिए – ये ब्रज है, यहां श्रद्धा के साथ-साथ सवाल भी उठते हैं! अगर सड़कें साफ नहीं होंगी, अतिक्रमण नहीं हटेगा तो खबरीलाल फिर लौटेगा – वरना जनता अब खबर से ही फैसला सुनाएगी!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#VrindavanTraffic #ShrikantSharma #KhbrilalDigital #MathuraNews #YogiAdityanath #BJPMLA #TrafficJam #VrindavanJam #BreakingNews
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
ई रिक्शा जाम : वृंदावन में श्रद्धालु भटक रहे, प्रशासन खाक झाड़ रहा
