Vrindavan News: छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा
Vrindavan News:वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आश्रम के महामंडलेश्वर गोपी कृष्ण दास महाराज ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज यमुना किनारे बने छत्तीसगढ़ कुंज में भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे. ये आयोजन महंत राम बलीदास महाराज की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है.
ठाकुर मथुरामल महाराज का उत्सव धूमधाम से
गोपी कृष्ण दास महाराज ने बताया कि मंदिर में विराजमान ठाकुर मथुरामल महाराज का उत्सव इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान 19 अगस्त को संध्याकाल में वृंदावन और देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वानों की उपस्थिति में एक विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा. साथ ही, प्रत्येक दिन संध्याकाल में जानी-मानी हस्तियां आश्रम में ठाकुर जी के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करेंगी.

महंत रामचंद्र दास के नेतृत्व में आयोजन
महामंडलेश्वर ने बताया कि आश्रम के उत्तराधिकारी के रूप में महंत रामचंद्र दास महाराज को नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में ये आयोजन सुचारू रूप से संपन्न होगा, ताकि मंदिर की सेवा, पूजा और अन्य प्रकल्प निर्बाध रूप से चलते रहें.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, स्वामी नारायण आचार्य महाराज, बालकिशन शर्मा, लक्ष्मण दास नागा, राघव दास, ईश्वर रावत, लखन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. ये आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक अनूठा अनुभव होगा, जिसमें भागवत कथा के साथ ठाकुर जी की भक्ति और वृंदावन की पावनता का रसपान करने का अवसर प्राप्त होगा.
