Banke Bihari Corridor Protest:
🕉️ Banke Bihari Corridor Protest: 46वां दिन, काला चुन्नी और तीखी आवाजें
Banke Bihari Corridor Protest अब सिर्फ विरोध नहीं, Vrindavan की कुंज गलियों की चीख बन गया है। रविवार को 46वें दिन भी गोस्वामी समाज की महिलाएं, स्थानीय व्यापारी और आम ब्रजवासी बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ काले चुन्नी ओढ़कर मंदिर के गेट नंबर एक पर जमा हुए।
इस आंदोलन ने सरकार के उस सुनियोजित ‘विकास’ मॉडल को सीधी चुनौती दे दी है जिसमें कुंज गलियों की जगह सीमेंट के कॉरिडोर बिकेंगे और विरासत की खुशबू मलबे में दबेगी।
Banke Bihari Corridor Protest: यूट्यूबर Abhinav Arora भी कूदे मैदान में
Banke Bihari Corridor Protest को नई ताकत तब मिली जब चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Abhinav Arora काले चुन्नी वालों के बीच पहुंच गए। अभिनव ने वही बोला जो हर ब्रजवासी के दिल में पल रहा है—“कुंज गलियों में ठाकुर जी का रास चलता है, कोई कॉरिडोर उसे निगल नहीं सकता!”
मीडिया से बोले, “सरकार जो कुंज गलियों को उजाड़ने चली है, मैं उसका विरोध करूंगा। मेरे बांके बिहारी के लिए मैं एकादशी पर मौन व्रत रखूंगा, भूखा-प्यासा रहूंगा, ताकि ठाकुर जी खुद इन सत्ता के अफसरों को सद्बुद्धि दें।”
Banke Bihari Corridor Protest: महिलाएं मोर्चे पर, न्यास पर ताबड़तोड़ सवाल

Banke Bihari Corridor Protest की असली ताकत हैं गांव-शहर की वो महिलाएं, जो चुप नहीं बैठीं। सुनीता गोस्वामी से लेकर नीलम, रीना, सरोज, राखी, आशा, संध्या, ममता, श्रद्धा खंडेलवाल से लेकर श्यामा तक—हर एक ने सरकार के Banke Bihari Nyas के फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा किया।
इनका कहना साफ है—कुंज गलियों में ठाकुर जी का वास है, कॉरिडोर में नहीं। जो ठाकुर जी के नाम पर ब्रज को बेचने निकले हैं, वो याद रखें कि काला चुन्नी ओढ़े ये आवाज़ अब रुकेगी नहीं।
Banke Bihari Corridor Protest: क्या कुंज गलियां बिक जाएंगी?
सवाल बड़ा है—क्या ठाकुर जी की लीला भूमि को सीमेंट के नीचे रौंद दिया जाएगा? Banke Bihari Corridor Protest का असर दिख रहा है। लोगों में नई जागरूकता है, सोशल मीडिया पर Abhinav Arora Protest ट्रेंड कर रहा है। लोग पूछ रहे हैं—ब्रज को बचाने की लड़ाई क्या काले चुन्नी से जीती जाएगी या ये कॉरिडोर के ठेकेदार कुंज गलियों को नीलाम कर ही दम लेंगे?
Banke Bihari Corridor Protest: ब्रज बिकाऊ नहीं!
Banke Bihari Corridor Protest के इस संग्राम में ब्रज की यही हुंकार है कि—ब्रज की कुंज गलियां बिकाऊ नहीं हैं! ठाकुर जी के रास की खुशबू, गलियों की तंग परंपरा और गोस्वामी समाज की आस्था को कोई कॉरिडोर नहीं निगल सकता। जिस दिन काले चुन्नी वाले खामोश हुए, उस दिन कुंज गलियां खामोश हो जाएंगी।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariCorridorProtest #AbhinavArora #VrindavanCorridor #BankeBihariNyas #VrindavanNews #खबरीलाल #गोस्वामीसमाज #CorridorVirodh #Brijnyasa #Vrindavan
