Bihar Bandh:Voter List Protest
Voter List Protest: मतदाता सूची में घालमेल या सियासी हथकंडा? Bihar Bandh में फंसा भागलपुर
Voter List Protest-Bihar Bandh: बंद ने भागलपुर को किया ठप
Voter List Protest को लेकर Bihar Bandh का असर सुबह से ही भागलपुर की सड़कों पर साफ दिखा। महागठबंधन के नेता-कार्यकर्ता लोकतंत्र बचाओ का झंडा उठाए टायर में आग लगाकर सड़क जाम कर रहे थे। जनता जाम में फंसी रही, लेकिन सियासत की गाड़ी धुआं छोड़ती रही। मतदाता सूची पर घालमेल का आरोप लगाकर Bihar Bandh का नारा बुलंद हुआ है — लेकिन सवाल ये कि लोकतंत्र बचाने की कीमत आम जनता ही क्यों चुकाए?
Voter List Protest Bihar Bandh :चौराहों पर टायर, सड़कों पर कतार

कहीं खंजरपुर चौक तो कहीं तिलकामांझी — हर जगह प्रदर्शनकारियों ने टायर सुलगाए और ट्रैफिक को भाप में उड़ाया। Bihar Bandh के नाम पर स्कूल के बच्चे जाम में फंसे, ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में चकरघिन्नी बने रहे। नारे गूंजे — सरकार होश में आओ, मतदाता सूची में हेरफेर बंद करो! — पर ठंडे पड़े ट्रैफिक सिग्नल ने आम आदमी का पारा जरूर हाई कर दिया।
Voter List Protest: स्कूल, कॉलेज, बाजार सब बंद
Bihar Bandh का असर इतना कि शहर के स्कूल-कॉलेज बंद, बाजारों में सन्नाटा। कहीं दुकानें आधा शटर गिराए दिखीं तो कहीं दुकानदार महागठबंधन के जोशीले नारों के बीच दुकान बंद कर खिसक लिए। सड़क किनारे चाय-समोसे वाले तक पुलिस को देख दुबक गए — आखिर लोकतंत्र बचाने के नाम पर रोटी रोजी भी तो बंद हो रही थी!
Voter List Protest: प्रशासन ने संभाला मोर्चा

इधर Bihar Bandh के दौरान महागठबंधन ने टायर जलाए, उधर पुलिस ने जले हुए टायरों पर पानी डाला। मजिस्ट्रेट से लेकर DSP तक सड़कों पर उतर आए — किसी तरह यातायात को कड़ी सुरक्षा में निकालने की कोशिश होती रही। लेकिन बंद समर्थक अपने तेवर में थे — वो तो प्रशासन को भी नारे सुनाते रहे कि ‘गड़बड़ी बंद करो वरना लोकतंत्र हड़ताल पर चला जाएगा!’
Voter List Protest: सियासत में मतदाता लाचार
मतदाता सूची में घालमेल का आरोप नया नहीं है, लेकिन Voter List Protest ने फिर साबित कर दिया कि चुनाव से पहले हर नाम की कीमत वोट में गिनी जाएगी। जनता की परेशानी कोई नहीं गिनेगा। हां, गिने जाएंगे तो वही फर्जी वोट, गुमनाम वोट और काटे गए नाम — जिन पर राजनीति की रोटियां सेंकी जाएंगी।
Voter List Protest Bihar Bandh: बंद में फंसी उम्मीद

महागठबंधन ने कहा कि जब तक मतदाता सूची में सुधार नहीं होगा, वो ऐसे ही सड़क पर उतरते रहेंगे। प्रशासन की मानें तो सूची सही है — लेकिन सड़कों पर टायर और बंद के बीच फंसा मतदाता सोच रहा है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में होगा भी या नहीं!
Voter List Protest,Bihar Bandh: जनता बोले – कौन सुनेगा?
सवाल बड़ा है — क्या ये बंद सच में वोटर लिस्ट सुधारेगा या सियासत को चुनावी ऑक्सीजन देगा? जब तक इसका जवाब नहीं मिलता, तब तक जनता जाम में, दुकानें बंद, स्कूल बंद — और नारे खुले आसमान में गूंजते रहेंगे — Voter List Protest Bihar Bandh Zindabad!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: कुणाल
📍 लोकेशन: भागलपुर, बिहार
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
#VoterListProtest #BiharBandh #Bhagalpur #Mahagathbandhan #VotingRights #Protest #ElectionList
