 
                                                      
                                                Vote Fraud को लेकर सड़कों पर विपक्ष
Mant में Vote Fraud का मुद्दा गरमाया
मथुरा जिले की मांट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों सियासत से ज़्यादा आग मशालों से भड़क रही है। Vote Fraud को लेकर कांग्रेस ने ऐसा जुलूस निकाला कि अंधेरे में भी लोकतंत्र की सच्चाई चमक उठी।
जेएसएम स्कूल से लेकर मांट थाने तक मशालों का समंदर बह निकला। कार्यकर्ता, किसान, युवा और नागरिक—सब मिलकर एक ही आवाज़ बुलंद कर रहे थे: “वोट की चोरी बंद करो, लोकतंत्र बचाओ” और “तानाशाही नहीं चलेगी”।
मशाल जुलूस और Vote Fraud in Mant की गूंज
इस मशाल जुलूस की अगुवाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर ने की। उनके सुर इतने तल्ख़ थे कि मानो सरकार की नींव तक हिल जाए। उन्होंने साफ कहा – “मतदान हर नागरिक का अधिकार है, और इस पर डाका डालना लोकतंत्र की हत्या है।”
Vote Fraud का मुद्दा सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय बहस बनने की ओर बढ़ रहा है। धनगर ने चेताया कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो कांग्रेस का यह आंदोलन उग्र रूप लेगा।
आक्रोश से भरी भीड़, तंज सरकार पर
मांट की सड़कों पर मशालों की लौ और नारों की आग दोनों जल रही थीं। भीड़ सरकार पर तंज कसते हुए नारे लगा रही थी –
“लोकतंत्र नहीं बिकेगा, वोट चोर भागेगा”
“तानाशाही मुर्दाबाद”
राहगीर भी चर्चा में शामिल हो रहे थे। दुकानदार कह रहे थे कि अगर वोट सुरक्षित नहीं, तो लोकतंत्र महज़ ढकोसला है।
किसान-युवा और Vote Fraud का मुद्दा
इस विरोध प्रदर्शन में किसान और युवा सबसे आगे नज़र आए। उनका कहना था कि मौजूदा सरकार पूंजीपतियों की जेब भर रही है, जबकि गरीब, किसान और मज़दूर वर्ग को हाशिए पर धकेल दिया गया है।
Vote Fraud  के खिलाफ यह आंदोलन अब गांव-गांव तक पहुँच रहा है। स्थानीय युवाओं ने इसे “लोकतंत्र बचाने की निर्णायक लड़ाई” करार दिया।
नेताओं की मौजूदगी और राजनीतिक गर्मी
मशाल जुलूस में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, डॉ. आशुतोष भारद्वाज, रूपा लवानिया, करण निषाद, हरिओम उपाध्याय समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
उनकी मौजूदगी से साफ हो गया कि Vote Fraud कांग्रेस के लिए बड़ा चुनावी हथियार बन गया है।
लोकतंत्र बचाने की हुंकार
जुलूस भले ही शांतिपूर्ण रहा, मगर इसमें भरा जोश और गुस्सा दोनों साफ झलक रहे थे। मशालों की रोशनी, नारों की गूंज और लोगों का हुजूम—सबने मिलकर मांट को लोकतंत्र की पाठशाला बना दिया।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर वोट चोरी की घटनाओं की जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन की आग पूरे मथुरा ही नहीं, पूरे प्रदेश में फैल जाएगी।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#VoteFraudInMant #MantProtest #MashalJulus #CongressProtest #MathuraNews #LoktantraBachao #ElectionFraudMant #UPPolitics

 
         
         
         
        