6 बार हिमाचल के सीएम रहे वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण… सोनिया के रिमोट से पर्दा हटाते ही “वीरभद्र सिंह अमर रहें” के नारों से गूंज उठा शिमला
Shimla : 13 अक्टूबर, सोमवार का दिन Himachal Pradesh और हिमाचलियों के लिए एक यादगार के रूप में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है… क्योंकि आज आधुनिक Himachal के निर्माता कहे जाने वाले और छह बार Himachal के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का Shimla के एतिहासिक रिज मैदान पर अनावरण किया गया. इस दौरान हिमाचल के कोने-कोने से पहुंचे लोगों ने “वीरभद्र सिंह अमर रहें” के नारे लगाए…
सोनिया गांधी ने किया अनावरण

कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Sonia Gandhi रविवार को ही शिमला पहुंच गई थीं… 13 अक्टूबर को उन्होने रिज पर स्थापित Ex CM की प्रतिमा का रिमोट से अनावरण किया. प्रतिमा से पर्दा हटते ही “वीरभद्र सिंह अमर रहे” के नारों से पूरा शिमला गूंज उठा… कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने कहा, “वीरभद्र सिंह और महात्मा गांधी ने जो सेवा और सादगी का रास्ता दिखाया उस पर चलने वाले नेता आज काफी कम हैं. देश को PR और इवेंटबाजी से ऊपर उठकर काम करने वाले नेताओं की जरूरत है. राहुल गांधी इसी विचारधारा के साथ सच बोलते हैं”.
मोदी सरकार पर कसा तंज
रिज मैदान के खास मंच से Priyanka Gandhi ने केंद्र की मोदी सरकार को भी लपेटे में लिया और कहा, “हिमाचल में भारी बारिश ने घर, खेत, स्कूल तबाह कर दिए… लेकिन केंद्र से मदद नहीं मिली. BJP की राजनीति सिर्फ चुनावी है, गलत है”. उन्होंने जनता से गांधी और वीरभद्र के रास्ते पर चलने की अपील की…
CM सुक्खू की तारीफ

इस मौके पर Priyanka Gandhi ने हिमाचल के मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu की भी सराहना की और कहा, “वीरभद्र सिंह के दिल में हिमाचल बस्ता था. वह राजा थे, फिर भी जनता के बीच साधारण बने रहे. सीएम सुक्खू भी उसी सादगी और सेवा की परंपरा निभा रहे हैं. जनता की सुनते हैं, उनके बीच रहते हैं”.
सोनिया की मौजूदगी बनी ऐतिहासिक

Sonia Gandhi ने संबोधन नहीं किया लेकिन 6-7 साल बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं… Shimla में उनकी मौजूदगी ने इस समारोह को और ऐतिहासिक बना दिया.
हजारों की भीड़, कुछ विवाद

छह बार हिमाचल के सीएम रहे Virbhadra Singh की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम प्रदेशभर से हज़ारों लोग Shimla के रिज मैदान पर पर जुटे, जिससे जगह कम पड़ गई और कुछ लोगों में नोक-झोंक देखने को मिली… शिमला की Deputy Mayor Uma Kaushal और पार्षदों को VIP Block में जाने रोका गया था जिस पर हिमाचल पुलिस से उनकी तीखी बहस हो गई.
