 
                  Test Cricket से Virat Kohli की विदाई की इच्छा, Shubman Gill संभालेंगे कप्तानी !
अभी हाल ही में Rohit Sharma के अचानक से Test Cricket से संन्यास के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. ख़बर है कि ठीक इसी तरह Virat Kohli ने भी Test Cricket से संन्यास लेने का फैसला लिया है, तो वहीं इन सबके बीच सूत्रों के अनुसार स्टार बल्लेबाज Shubman Gill को Test Cricket में Team India की कमान संभालने का मौका मिल सकता है !
Virat Kohli, Test से लेंगे संन्यास !
Team India को जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडियो को लगातार झटके-झटके पर लगते जा रहे हैं. जहां रोहित शर्मा आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, तो वहीं अब विराट कोहली को लेकर चौकाने वाली ख़बर है. सूत्रों के अनुसार Virat Kohli, Test Cricket से संन्यास लेने का फैसला कर चुके हैं और Virat Kohli ने बाकायदा अपने इस फैसले के बारे में BCCI को भी सूचित किया है. सूत्रों का दावा है कि विराट कोहली ने BCCI को सूचित किया है कि वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं.
BCCI ने विराट को दी सलाह !
सूत्रों का दावा है कि BCCI ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के उनके फैसले को बदलने की सलाह दी है. BCCI ने Virat Kohli को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है.

Shubman Gill बनेंगे कप्तान !
सूत्रों के हवाले से एक और ख़बर सामने आई है, सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा के Test Cricket से संन्यास के ऐलान के बाद Shubman Gill को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी देने के बारे में BCCI में विचार हो रहा है.
Virat Kohli को कप्तान बनाने की थी ख़बर
सूत्रों का दावा है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंपने के बारे में भी सोचा जा रहा था , लेकिन Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए जाने की इच्छा जताने के बाद, अब BCCI टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के साथ बाकी अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.

बुमराह भी हैं कप्तानी के दांवेदार
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारत की बखूबी कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में BCCI टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपने के बारे में भी विचार कर सकता है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रहते हुए जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.
पंत-के.एल राहुल पर भी नज़र
ऋषभ पंत और के.एल राहुल भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि ऋषभ पंत और के.एल राहुल की टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी पर दांवेदारी बुमराह और शुभमन गिल के सामने पिछड़ती हुई नज़र आ सकती है.
Virat Kohli , Shubman Gill और Test Cricket
ये बात स्पष्ट है कि Test Cricket में इस वक्त टीम इंडिया को कप्तान की तलाश है लेकिन विराट कोहली और शुभमन गिल से जुड़ी तमाम ख़बरें अभी सीधे तौर पर सूत्रों के हवाले से हैं. आधिकारिक तौर पर विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए जाने की कोई घोषणा नहीं की है. और ना ही शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त करने के बारे में BCCI ने कोई सूचना जारी की है, अभी सभी ख़बरें क्रिकेट जगत से जुड़े सूत्रों के ज़रिए ही हवा में तैर रही हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में विराट, शुभमन का टेस्ट क्रिकेट में क्या किरदार रहने वाला है और टेस्ट क्रिकेट से जुड़े फॉर्मेट में टीम इंडिया कैसी नज़र आने वाली है, इसका खुलासा बस आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा. क्योंकि जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेलनी है.

 
         
         
         
         
        