Virat Kohli ने Lords में जमकर बहाया पसीना
Virat Kohli News
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों को तेज कर दिया है. कोहली ने लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास शुरू किया है, जहां वह अक्टूबर 2025 में होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी फॉर्म और फिटनेस को परख रहे हैं.
Virat Kohli ने करीब 2 घंटे की बल्लेबाजी
कोहली ने हाल ही में लॉर्ड्स के इंडोर नेट्स में करीब दो घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने अपनी तकनीक को और निखारा. प्रैक्टिस सेशन के बाद कोहली ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे उनके उत्साह और सकारात्मक माहौल का पता चलता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में बाकी दो वनडे खेले जाएंगे. कोहली इस सीरीज में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं, और उनकी ये तैयारी उनके दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जगाती है.
वनडे क्रिकेट से संन्यास की थी अटकलें !
हाल ही में कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को बीसीसीआई ने खारिज कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ी अपने भविष्य का फैसला खुद करते हैं, और कोहली की प्रैक्टिस इस बात का संकेत है कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.

आईपीएल 2025 में किया था कमाल
कोहली ने इस साल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उनकी टीम ने पहली बार खिताब जीता. हालांकि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे. अब वनडे सीरीज में उनकी वापसी को लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं.
स्वास्तिक चिकारा ने खोला राज
आरसीबी के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने कोहली के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि कोहली ने कहा है कि वह तब तक क्रिकेट खेलेंगे, जब तक वह पूरी तरह फिट हैं. कोहली ने ये भी स्पष्ट किया कि वह इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नहीं खेलेंगे और पूरे 20 ओवर फील्डिंग करने के बाद ही बल्लेबाजी करेंगे.
लॉर्ड्स में कोहली की मेहनत और समर्पण को देखकर ये साफ है कि वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं. प्रशंसकों को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली अपने बल्ले से एक बार फिर धमाल मचाएंगे.
