Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Virat Kohli Avneet Kaur

Virat Kohli Avneet Kaur

Virat Kohli Avneet Kaur Controversy…  विराट ने ये क्या किया? अवनीत कौर बन गईं ‘दूसरी भाभी’!

Virat Kohli ने Avneet Kaur को कैसे किया मालामाल?

Mumbai : अवनीत कौर को कौन नहीं जानता। Avneet Kaur टीवी की दुनिया की मशहूर अदाकारा है। अपनी एक्टिंग से ज्यादा अवनीत अपनी खूबसूरती, हॉटनेस और बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अवनीत के लाखों दीवाने हैं। इन्हीं अवनीत कौर को अब सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फायदा हुआ है और इस फायदे के पीछे हैं क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली।

Virat Kohli Avneet Kaur Controversy से कैसे हुआ फायदा?

Virat Kohli Avneet kaur Controversy
Virat Kohli Avneet kaur Controversy

ये ऐसा वाकया है..जिसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा है। Virat Kohli की सिर्फ एक गलती की वजह से Avneet Kaur की पॉपुलैरिटी की सीमाएं टूट गई हैं। अवनीत पहले से कई गुना ज्यादा मशहूर हो गईं। दरअसल Virat Kohli ने गलती से एक फैन पेज पर अवनीत कौर की एक तस्वीर को लाइक कर दिया। विराट कोहली के इस लाइक के बाद उनका नाम अवनीत कौर के साथ जुड़ने लगा और इसका जबर्दस्त फायदा अवनीत को मिला। सोशल मीडिया पर बेहिसाब मीम्स बनने लगे। इससे अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स डबल हो गए। अवनीत को 2 मिलियन नए लोगों ने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लिया। 48 घंटे में अवनीत के 30 मिलियन से 31.8 मिलियन फॉलोवर्स हो गए। यही नहीं Avneet Kaur के पोस्ट की कीमत जो पहले 2 लाख थी…वो सीधे बढ़कर 2.6 लाख हो गई। मतलब अवनीत के स्पॉन्सर्ड पोस्ट की कीमत 30 प्रतिशत बढ़ गई है। और तो और 72 घंटों में अवनीत को ब्यूटी और फिटनेस ब्रैंड की नई डील्स भी ऑफर हुई हैं। इन सबको अगर मिला जाए तो दावा है कि अवनीत कौर की नेट वर्थ 41 मिलियन डॉलर यानी सीधे 5 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।

Virat Kohli Avneet Kaur Controversy को लेकर अब स्टार प्लेयर Virat Kohli की सफाई भी सामने आई। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कहा- ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूँ कि फीड को क्लीन करते समय एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया था। इसके पीछे कोई और इरादा नहीं था। मैं विनती करता हूं कि लोग कोई भी गैरजरूरी धारणा ना बनाएं।” वहीं दूसरी तरफ इस पूरे किस्से को लेकर अवनीत कौर ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन ये साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर एक लाइक से भी किसी की जिंदगी पलट सकती है…जैसा कि अवनीत कौर के साथ हुआ है।