Virat Kohli की RCB का बड़ा कारनामा
IPL 2025: Virat Kohli की RCB ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर तहलका मचा दिया है. RCB की टीम का शानदार प्रदर्शन, जहां एक तरफ विराट कोहली को उनके IPL के पहले खिताब की जीत के बेहद नजदीक लेकर जा रहा है. तो दूसरी तरफ दो टीमें ऐसी भी हैं जिन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.इन दोनों टीमों के अब IPL के PlayOffs में पहुंचने के सपने पर ग्रहण सा लगता दिख रहा है.क्योंकि उन्हें अब IPL 2025 का खिताब जीतने की रेस में शामिल में होने के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन की दरकार रहेगी.

Virat Kohli की RCB ने किसका खेल बिगाड़ा ?
बात ये है कि Rajat Patidar के नेतृत्व में RCB कमाल का प्रदर्शन कर रही है.ऐसे में CSK के खिलाफ Virat Kohli की RCB ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है.इस जीत के साथ ही RCB की टीम ने अब IPL में 16 प्वाइंट्स हासिल कर मजबूत स्थिति हासिल कर ली है.लेकिन RCB के इस कमाल से LSG और KKR की मुसीबत बढ़ गई है.दरअसल इन दोनों टीमों की आफत बढ़ गई है.जहां ऋषभ पंत की LSG के अभी 10 प्वाइंट्स है, तो वहीं अजिंक्य राहणे की टीम के 9 प्वाइंट्स हैं.इन दोनों टीमों को लिए अब PlayOffs में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही अन्य टीमों की हार-जीत से जुड़े गणित पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

कौन पहुंचेगा IPL के PlayOffs में ?
IPL-2025 में कुल 10 टीमें खेल रही है.अगर कुछ बहुत बड़ा उलटफेर या फिर कुछ ऐसा IPL में नहीं घटता है जिसकी उम्मीद बेहद कम हो तो ऐसे हालात में से CSK, राजस्थान, हैदराबाद की टीम पहले ही PlayOffs की रेस से बाहर होती सी नज़र आ रही है.इन परिस्थितियों में बाकी बची टीमों के लिए अब भी PlayOffs में जाने का मौका बाकी था,जिसमें LSG,KKR,DC का नाम शामिल है.बाकी अंक तालिका में जो शीर्ष 4 टीमें हैं वो PlayOffs में जगह बना सकती है.IPL-2025 की प्वाइंट्स टेबल में अभी RCB 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है,जबकि MI दूसरे, GT तीसरे और पंजाब चौथे स्थान पर है. तो वहीं DC 5वें नंबर पर है और LSG 6वें, KKR 7वें,RR 8वें नंबर है, जबकि SRH 9वें और आखिरी पायदान पर Mahendra Singh Dhoni की CSK है.प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति बाकी बचे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहने वाली है.मतलब आगे होने वाले मैचों के परिणाम से प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति बदल सकती है.
PlayOffs में पहुंचने की शर्त क्या है ?
IPL की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमों को PlayOffs में एंट्री मिलती है. आमतौर पर 16 या 18 अंक हासिल कर कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह बना लेती है.लेकिन अगर बाकी टीमों के अंक भी टॉप-4 टीमों के समान होते हैं तो फिर फैसला नेटरनरेट के हिसाब से होता है.
More Stories
India-Pakistan War : Punjab में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF ने पकड़े Pakistani Rangers और अब आपके सिस्टम पर होगी Pakistani Hackers की नज़र!
Bhopal: Fake currency racket का पर्दाफाश,जानिए कैसे एक घर में, किस प्रिंटर से छप रहे थे धड़ाधड़ नकली नोट !
Bihar Election 2025 – नीतीश का विजय रथ रोकने के लिए ‘INDIA’ की बैठक, तेजस्वी पर लगेगी मुहर?