Virat Anushka Met Premanand Maharaj

Virat Anushka Met Premanand Maharaj – Virat Kohli की पत्नी Anushka Sharma को प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ‘उपदेश’
Mathura – Chase Master के नाम से मशहूर हो चुके Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक सन्यास लेकर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ IPL में भी इन दिनों India-Pakistan War के चलते ब्रेक लगा है लिहाज़ा फ्री टाइम में विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को मथुरा के वृंदावन पहुंचे. दोनों ने सुबह प्रेमानंद जी महाराज के केली कुंज आश्रम में महाराज को दंडवत प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद लिया. महाराज जी से कहां कुछ छुपा था…
टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के अगले ही दिन महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली से प्रेमानंद महाराज ने पूछा – प्रसन्न हो.?
महाराज के सवाल पर विराट ने मुस्कुराकर जवाब दिया – जी हां…
इसके बाद महाराज ने विराट-अनुष्का को आशीर्वाद दिया और कहा – जाओ… खूब आनंदित रहो और नाम जप करते रहो.
इस पर अनुष्का ने पूछा – बाबा जी… क्या नाम जप से सबकुछ पूरा हो जाएगा?
महाराज जी ने कहा – हां… सब पूरा होगा.
इसी तरह विराट और अनुष्का प्रेमानंद जी महाराज से काफी देर बातचीत करते रहे.
इस दौरान प्रेमानंद महाराज दोनों पति-पत्नी को उपदेश दिया और कहा – “वैभव मिलना कृपा नहीं है… ये एक तरह का पुण्य है. भगवान की कृपा अंदर का चिंतन बदलना है. इससे आपके अनंत जन्मों के संस्कार भस्म हो जाते हैं और अगला जन्म उत्तम हो जाता है. भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं”.
Virat Anushka Met Premanand Maharaj

आपको बता दें मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली इसी साल में तीसरी बार वृंदावन पहुंचे हैं… इससे पहले वे 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को वृंदावन आए थे और दोनों बार प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी. विराट कोहली ने सोमवार को ही Test Cricket से सन्यास का ऐलान किया था… कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर लिखा था – “टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे”. विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में पूरे 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें कोहली ने 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने 7 डबल सेंचुरी भी लगाई है. 2017 और 2018 में विराट कोहली Test Player of the Year चुने गए थे.
बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी पत्नी और बच्चे के साथ महाराज जी से मिले

आपको बता दें इसी महीने के शुरुआत में हरियाणा के मशहूर Boxer Vijender Singh भी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन पहुंचे थे. जहां उन्होने सबसे पहले प्रेमानंद जी महाराज से उनकी सेहत के बारे में पूछा. जिसके जवाब में महाराज ने बताया कि वो पूरी तरह से ठीक और तंदुरुस्त हैं. इसके बाद बॉक्सर विजेंदर ने कहा कि मेरी पत्नी आपसे कुछ पूछना चाहती है. महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिलकुल पूछो… Vijender Singh की पत्नी अर्चना सिंह ने कहा कि महाराज जी आजकल मुझे ज़रा-ज़रा सी बातों पर डर लगता है. कई बार डरने की कोई वजह भी नहीं होती, फिर भी मैं डर जाती हूं. ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा है.? अर्चना सिंह के सवाल सुनकर प्रेमानंद जी महाराज ने जवाब दिया कि हमारी नकारात्मक सोच जब बढ़ने लगती है तो डर हमारे मन में घर कर जाता है. हमें छोटी-छोटी बातों पर चिंता होने लगती है. इसको खत्म करने के लिए राधा-राधा नाम जप लिया करो. अगर राधा-राधा का नाम जपोगी तो आपकी सोच में जल्द परिवर्तन होने लगेगा. महाराज कहते हैं कि हमारी दोनों किडनियां खराब हैं, लेकिन हमारे अंदर नकारात्मक सोच बिलकुल भी नहीं है. इसलिए हम खुश रहते हैं और स्वस्थ्य लोगों जैसे दिखते हैं. अगर नकारात्मक सोच हमारे मन पर भारी पड़ने लगे तो हम खुश नहीं रह सकते. छोटी-छोटी बातों से परेशान हो जाते हैं. इसलिए राधा रानी का जप करती रहो. ये नाम ही हम सबको स्वस्थ रखेगा. इससे दसों दिशाएं आनंदमय हो जाएंगी.
