 
                                                      
                                                “VIP Darshan Ban: ठाकुर जी अब VIP भक्तों से तौबा!”
VIP Darshan Ban: ठाकुर जी का दरबार अब सभी के लिए बराबर!
(NEWS)Vrindavan Corridor ने जो बवाल खड़ा किया है, उसने मथुरा के दिल में गहरी दरार डाल दी है। Banke Bihari Temple के Goswami Samaj ने अब ठान लिया है कि जब तक उनकी सुनी नहीं जाएगी, तब तक कोई VIP Darshan Ban नहीं टूटेगा। ठाकुर जी के दरबार में अब नेता-मंत्री की सिफारिश नहीं चलेगी। आम भक्त लाइन में लगेगा, VIP भक्त भी लाइन में ही लगेगा।
Vrindavan Corridor पर Goswami Samaj का बड़ा वार
Vrindavan Corridor के नाम पर मथुरा के Vrindavan को कॉन्क्रीट के जंगल में बदलने की तैयारी चल रही है। लेकिन Goswami Samaj ने इसे जड़ से उखाड़ने की कसम खा ली है। पिछले 42 दिनों से ये लोग सड़क पर हैं, नारे लगा रहे हैं — VIP Darshan Ban का ऐलान इसी गुस्से की उपज है। ठाकुर जी अब VIP भक्तों के लिए भी उतने ही दुलारे रहेंगे, जितने लाइन में खड़े पसीने से तर-बतर आम श्रद्धालु के लिए हैं।
Banke Bihari Temple में अब नहीं बजेगा VIP स्वागत ढोल

कभी मंदिर में VIP भक्तों के लिए फूल-माला, आरती और चांदी की थाल सजती थी। अब वही VIP Darshan Ban के बाद खाली थाली बची है। Goswami Samaj ने साफ कर दिया — चाहे कोई मंत्री आए या संत्री, ठाकुर जी अब किसी VIP का दरबार स्पेशल नहीं सजाएंगे। Vrindavan Corridor का विरोध भी अब और उग्र होगा। Goswami Samaj के Mohan Goswami और Himanshu Goswami ने साफ कर दिया कि VIP Darshan Ban से कोई पीछे नहीं हटेगा।
Vrindavan Protest: ठाकुर जी के दरबार में लोकतंत्र का पाठ
Banke Bihari Temple के इस फैसले ने एक बात तो साबित कर दी — Vrindavan Corridor के नाम पर चाहे कितने भी आदेश निकाले जाएं, Vrindavan Protest रुकने वाला नहीं। मंदिर में अब VIP भक्तों को भी वही लोकतंत्र पढ़ाया जाएगा, जो सड़क पर प्रदर्शनकारी पढ़ा रहे हैं। ठाकुर जी के दरबार में सब बराबर। VIP Darshan Ban इस शहर के स्वाभिमान की नई पहचान बन चुका है।
Goswami Samaj Vs Nyas: कौन पड़ेगा भारी?

Vrindavan Corridor Nyas और प्रशासन ये समझ नहीं पा रहा कि Goswami Samaj के इस फैसले के बाद हालात और बिगड़ेंगे या सुधरेंगे। 42 दिन से Goswami Samaj, व्यापारी, स्थानीय लोग — सब एक सुर में Vrindavan Corridor का विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार की चुप्पी से नाराज ये समाज अब किसी को स्पेशल treatment नहीं देने वाला।
VIP Darshan Ban: ठाकुर जी अब कहेंगे – सब भक्त समान
Vrindavan Protest का सबसे धारदार हथियार अब यही है — VIP Darshan Ban। आम भक्त को राहत मिलेगी कि VIP भक्तों की वजह से अब उसका दर्शन नहीं रुकेगा। ठाकुर जी के दरबार में अब कोई पावर नहीं चलेगी, न कोई सिफारिश। Vrindavan Corridor के बहाने सत्ता ने Vrindavan की सड़कों पर जो आग लगाई है, वो VIP Darshan Ban से और भड़कने वाली है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
🪔 बांके बिहारी Corridor Protest: कहीं ‘कॉरिडोर’ न निगल जाए ब्रज की गलियां!

 
         
         
         
        