Traffic Rule 2025: तोड़ा तो चला जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस!
Traffic Rule 2025:अगर आप बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, और सोचते हैं कि, चालान भरकर काम हो जाएगा। तो ये आपकी भूल है। अब सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है कि, अगर आप बार—बार रेड लाइट जंप करते हैं, गाड़ी स्पीड में चलाते हैं या, शराब पीकर गाड़ी चलाने के केस में पकड़े जाते हैं, तो आपके गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध लग जाएगा। यानि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। और फिर आप गाड़ी नहीं चला पाएंगे।

ऐसे कैंसिल होगा आपका DL?
दरअसल सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द ही एक ऐसी योजना लॉच करने जा रहा है। जिससे आपके ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की मार्किंग की जाएगी। ये मार्किंग प्सल या माइनस में होगी। अगर आप नियम के मुताबिक गाड़ी चलाते हो, तो आपके पास प्लस प्वॉइंट जुड़ेंगे। और अगर आप नियम के विपरित गाड़ी चलाओगे,तो माइनस प्वॉइंट जुटेंगे। अब आप कहेंगे इससे क्या होगा। इससे ही सब कुछ होगा। अगर आपके माइनस प्वॉइंट एक तय सीमा से ज्यादा हो जाते हैं, तो खुद ब खुद आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

सरकार ने क्यों उठाया ऐसा कदम?
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए सरकार इस योजना को लाने की तैयारी कर रही है। इस योजना के पीछे सरकार का मकसद लोगों के जान की हिफाजत करना है।दरअसल चालान की राशि बढ़ाने और बार-बार चालान कटने के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं। आपका इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि,हर साल सड़क हादसे में 1.7 लाख से ज्यादा लोग मर जाते हैं। जिसके बाद सरकार ने ये कदम उठाने की तैयारी की है। जानकारों का भी कहना है कि, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के डर से लोग जरूर ट्रैफिक नियम का पालन करेंगे।
सरकार कैसे करेगी योजना को लागू?
सड़क परिवहन मंत्रालय इसके लिए मोटर-वाहन एक्ट में बदलाव करेगा। और इसमें मेरिट और डिमेरिट प्वॉइंट को ऐड किया जाएगा। जो कोई भी चालक हमेशा नियम के मुताबिक गाड़ी चलाएगा, उसकी स्कोरिंग गुड होगी। और उससे कभी कभार गलती से उससे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हो जाएगा, तो उसका लाइसेंस रद्द नहीं होगा। लेकिन अगर कोई शख्स बार-बार जानबूझकर ट्रैफिक के नियमों को तोड़ता पाया जाता है। तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ निगेटिव प्वॉइंट जुड़ते चले जाएंगे। और तय सीमा के पार जाने के बाद उस शख्स का ड्राइविंग लाइसेंसे रद्द हो जाएगा।
S. SUNDAR Committee भी कर चुकी है सिफारिश
S. SUNDAR Committee ने साल 2011 में इस बात की सिफारिश की थी कि, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए प्वॉइंट सिस्टम तय हो। और जिस भी वाहन चालक के 12 निगेटिव प्वॉइंट्स से ज्यादा हो जाएं। उसका लाइसेंस एक साल के लिए सस्पेंड कर देना चाहिए। कमेटी ने ये भी कहा कि, अगर एक साल के लिए लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी अगर कोई लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, और उसके 12 प्वॉइंट्स से ज्यादा हो जाते हैं, तो फिर उसका ड्राइविंग लाइसेंस 5 year के लिए रद्द कर देना चाहिए।
कई देशों में पहले से है ये सिस्टम
दुनिया के कई देशों में ये नियम पहले से लागू है। इन देशों में प्वॉइंट सिस्टम के जरिये ऐसे लोगों पर नजर रखी जाती है। जो बार-बार गलती करते हैं। इसके बाद ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द कर उन्हें दंड दिया जाता है। ऐसे देशों में फ्रांस,कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया,यूके जैसे देश शामिल हैं।
More Stories
India-Pakistan War : Punjab में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF ने पकड़े Pakistani Rangers और अब आपके सिस्टम पर होगी Pakistani Hackers की नज़र!
Bhopal: Fake currency racket का पर्दाफाश,जानिए कैसे एक घर में, किस प्रिंटर से छप रहे थे धड़ाधड़ नकली नोट !
Bihar Election 2025 – नीतीश का विजय रथ रोकने के लिए ‘INDIA’ की बैठक, तेजस्वी पर लगेगी मुहर?