 
                  कांग्रेस MLA विनेश फोगाट से बोले SHO- ‘तू कौन बोल रही है’? विनेश बोलीं- आपको बोलने की तमीज नहीं? ये दिन में भी दारू पीता है क्या?
Julana : हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक और पूर्व ओलंपियन रेसलर Vinesh Phogat एक बार फिर चर्चाओं में हैं… हाल ही में मां बनने के बाद वो पहली बार पब्लिक मीटिंग में पहुंची थीं लेकिन वहां एक नया विवाद खड़ा हो गया. 20 अगस्त को जुलाना रेस हाउस में जनसमस्याएं सुनते समय एक लापता व्यक्ति के मामले को लेकर उनकी जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह से फोन पर तीखी बहस हो गई… विनेश ने SHO पर असभ्य व्यवहार, शराब पीने और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. इस घटना ने एक बार फिर से हरियाणा की कानून-व्यवस्था और BJP सरकार पर सवाल उठा दिए हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?

जुलाना के एक गांव के लोगों ने Vinesh को बताया कि 14 अगस्त से एक महिला का पति लापता है… विनेश ने तुरंत जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को फोन किया और मामले का स्टेटस पूछा. आरोप है कि SHO रविंद्र सिंह ने फोन पर पूछा “तू कौन बोल रही है?” और “हर रोज लोग लापता हो रहे हैं, हम क्या करें?” SHO का जवाब लुनकर विनेश ने भड़कते हुए कहा –“आपको बोलने की तमीज नहीं है… यह कोई बात थोड़े ही है. आप पुलिस महकमे में हैं, कार्रवाई आपको करनी है”. इसके बाद विनेश ने कहा – “यह पुलिसवाला दिन में भी शराब पीता है क्या? कोई जिम्मेदारी नहीं लेता… 6 दिन से लोग गायब हैं और कहता है रोज 3 शिकायतें आती हैं”.
विवाद पर SHO की सफाई
Vinesh Phogat के साथ हुई खटपट को लेकर जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने सफाई दी कि यह उनकी पहली बार विधायक से बात थी, इसलिए उन्होंने पूछा, “आप कौन बोल रहे हो? इसमें हर्ज क्या है?” उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और वे कभी शराब नहीं पीते.
SHO को लेकर विनेश का दावा
विनेश ने कहा कि SHO की बातचीत से लग रहा था कि वह नशे में है और उसे बात करने की तमीज नहीं है… Vinesh Phogat ने पुलिस की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर सवाल उठाए.
अफसरों की चल रही है सरकार

जुलाना में जलभराव की समस्या पर Vinesh Phogat ने कहा कि वे इसे विधानसभा सत्र में उठाएंगी… विनेश ने कहा कि हरियाणा में CM Nayab Singh Saini की नहीं, अधिकारियों की सरकार चल रही है. Chandigarh में कई अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते.
भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
जुलाना विधायक Vinesh Phogat ने BJP सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया… उन्होंने कहा कि “जुलाना में एक चेयरमैन को रिश्वत लेते पकड़ा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई… BJP में रिश्वत लेने की होड़ लगी है”.

 
         
         
        