 
                  Vaishno Devi Landslide से मौत का आंकड़ा 31 हुआ… मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित Mata Vaishno Devi Dham के पुराने ट्रैक पर मंगलवार, 26 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे भूस्खलन होने से तबाही का मंजर देखने को मिला था. अर्धकुमारी मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुए भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है. ज्यादातर मृतक श्रद्धालु हैं और अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने का शक है… प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है. Heavy Rainfall की वजह से Vaishno Devi Yatra को स्थगित कर दिया गया है और Rescue Operation जारी हैं. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन डेस्क स्थापित किया है.
31 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

Landslide त्रिकुटा पहाड़ी पर 12 किलोमीटर लंबे ट्रैक के मध्य में हुआ जहां हिमकोटि रूट पर सुबह से यात्रा बंद थी, लेकिन पुराने रूट पर दोपहर 1:30 बजे तक चल रही थी… मलबा और चट्टानें गिरने से कई श्रद्धालु दब गए. शुरुआत में 7 मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन सुबह होते ही आंकड़ा 31 पहुंच गया. 23 लोग घायल हैं जिन्हें कटरा के नारायणा अस्पताल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया है.
आज भी भारी बारिश की चेतावनी

NDRF, SDRF, CRPF, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मलबा हटाने और बचे लोगों को निकालने में जुटी हैं. सेना ने कटरा क्षेत्र में तीन रिलीफ कॉलम तैनात किए हैं… एक अर्धकुमारी, एक कटरा-ठक्कड़ कोट रोड पर और एक जौरियन में. मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.
श्रद्धालुओं की दर्दनाक कहानियां
- एक श्रद्धालु ने बताया, “मैं और मेरा पूरा परिवार साथ जा रहे थे… बच्चे और पत्नी आगे निकल गए तभी चट्टान गिरी. बच्चों का अभी तक पता नहीं, सब बिखर गया”.
- दूसरे श्रद्धालु ने कहा, “मैं पीछे था, आगे 6 लोग और 100 से ज्यादा थे. अभी भी कांप रहा हूं, साथ आए लोगों का पता नहीं”.
- एक महिला ने रोते हुए कहा, “माता के दरबार जा रहे थे, तभी सब तुरंत हो गया. पति और मैं बच गए, लेकिन तीनों बच्चे दब गए”.
- मोहाली की एक महिला ने बताया, “दर्शन करके नीचे आ रही थी, तभी चिल्लाहट सुनकर भागी… पत्थर गिरते देखे, घायल हो गई. हम पांच में से तीन घायल हैं”.
जम्मू में बाढ़ और बारिश का कहर

Jammu City में मंगलवार को 11:30 से 5:30 बजे तक 6 घंटों में 22 सेमी बारिश हुई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है. 24 घंटों में 250 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई, जिससे घर, खेत और सड़कें जलमग्न हो गईं. तवी नदी का जलस्तर 22 फीट पार कर गया, दक्षिण कश्मीर में Flood Alert जारी.
अब तक 3500 लोगों को रेस्क्यू
Jammu City, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ, उधमपुर बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं… वहीं रियासी, रामबन, डोडा, कटरा, बनिहाल में हल्की बारिश जारी है. राहत एजेंसियों ने जम्मू जिले में 3500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. यूथ हॉस्टल में अस्थायी शिविर बने हैं. सेना ने इलाके को तीन हिस्सों में बांटा. आलम ये है कि इलाके में ज्यादातर पुल ढह गए हैं. मोबाइल टावर और बिजली के खंभे टूटे, टेलीकॉम सेवाएं ठप पड़े हैं… जम्मू-श्रीनगर हाईवे, बटोटे-किश्तवाड़ समेत कई सड़कें बंद और ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हैं.
सीएम की अमित शाह से की बात

जम्मू-कश्मीर सीएम Omar Abdullah ने स्थिति को गंभीर बताते हुए अतिरिक्त फंड जारी किए… केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने CM और LG से बात की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त किया… सभी स्कूल दो दिनों के लिए बंद, कक्षा 10-11 की परीक्षाएं स्थगित. टेलीकॉम सेवाओं के लिए इंट्रा-सर्कल रोमिंग सक्रिय. लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह.

 
         
         
        