URMU Protest Moradabad 2025
URMU Protest Moradabad 2025: ये सिर्फ मीटिंग नहीं थी, सरकार को खुला खत था
Hindi News:मुरादाबाद में URMU Protest के नाम पर जो हुआ, वो सिर्फ एक गेट मीटिंग नहीं थी — वो सरकार को सीधी धमकी थी कि ‘हम झुकेंगे नहीं।’ URMU महामंत्री बी. सी. शर्मा के आह्वान पर सैकड़ों रेलकर्मी भोजन अवकाश के बहाने अपनी कुर्सी छोड़ गेट पर उतर आए — OPS बहाली, 8th पे कमीशन, रनिंग कर्मचारियों के माइलेज में 25% बढ़ोतरी और रिस्क अलाउंस जैसे मुद्दों पर सरकार को उनकी नीयत याद दिलाने।
स्टेशन पर धर्मवीर सिंह, एस के उपाध्याय, के के पांडे से लेकर सिद्धार्थ शंकर तक — सबने माइक पकड़ कर सरकार को ताना मारा — ‘तूने पेंशन छीनी, अब चैन भी छीन लेंगे।’
URMU Protest Moradabad 2025: ये रेलकर्मी डरेंगे नहीं, भिड़ेंगे
URMU Protest में लोको शाखा, स्टेशन शाखा, कैरिज एंड वैगन, लेखा शाखा, DRM ऑफिस — सबने अपनी ताकत सड़क पर उतारी। लोको शाखा अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर ने गेट मीटिंग का संचालन ऐसे किया मानो जंग का ऐलान हो।
एक तरफ कर्मचारी बोल रहे थे — ‘OPS वापस दो, नहीं तो पटरियों पर गाड़ी रोक देंगे।’ दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन के पसीने छूट रहे थे। कर्मचारियों की गिनती 300 के पार थी — लेकिन जो आवाज उठी, वो लाखों की थी।
वक्ताओं ने सरकार को खुला कह दिया — ‘‘NPS/UPS बंद कर, OPS ला। रनिंग कर्मचारियों के माइलेज में 25% इजाफा कर। रिस्क अलाउंस दे। आठवां वेतन आयोग बना। और हां — 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी ली तो देख लेना!’’
URMU Protest Moradabad 2025: ताली नहीं तो गाली भी सुन ले सरकार

कर्मचारियों ने गेट मीटिंग में हाथ जोड़ कर नहीं, मुट्ठी बांध कर बात की। URMU Protest में जो नारे लगे, वो सिस्टम का कलेजा चीर देने वाले थे —
‘‘हमसे पेंशन छीनी? अब चैन छीनेंगे।
OPS लाओ, वरना सरकार गिराओ!’’
मंडल मंत्री धर्मवीर सिंह ने मंच से साफ कह दिया — ‘अब दबाव, धमकी, शोषण नहीं चलेगा। कर्मचारियों ने अपनी एकता दिखा दी है, अब सरकार के पास वक्त कम है।’
लोको शाखा सचिव जय कुमार, स्टेशन शाखा सचिव हितेश कुमार, DRM ऑफिस शाखा अध्यक्ष पी.के. भटनागर, कैरिज एंड वैगन शाखा के मुकर्रम बेग, लेखा शाखा के तेजपाल — सबने अपनी अपनी टीम के साथ सरकार को अल्टीमेटम दे दिया।
URMU Protest Moradabad 2025: अगला पड़ाव हड़ताल?
गेट मीटिंग में URMU Protest Moradabad 2025 के बैनर तले एक बात साफ हुई — ‘‘अब ललकारा है तो लड़ाई भी लड़ेंगे।’’
300 कर्मचारियों में से कोई भी चुप बैठने वाला नहीं। अरविंद PS, गौरव सिंह, ओमकार सिंह, कपिल कुमार, प्रदीप कुमार, शिव सिंह, मोहित भटनागर जैसे सैकड़ों नामों ने सरकार को चेताया — ‘‘अगला कदम हड़ताल भी होगा।’’
कर्मचारी कहते हैं — ‘‘रेलवे चलेगा तो हमारे दम पर, अगर हक नहीं मिला तो रेल भी रुकेगी, सिस्टम भी हिलेगा।’’
URMU Protest Moradabad 2025: सबने कहा, ये शुरुआत है
सरकार ने OPS छीना था, अब उसी को वापस लाने के लिए ये रेलकर्मी दिन-रात एक कर देंगे। URMU Protest सिर्फ गेट मीटिंग नहीं, ये हक की पहली सीढ़ी है।
कर्मचारी कह रहे हैं — ‘‘सरकार को समझना होगा, जंग का बिगुल बज चुका है।’’
OPS बहाल हो, NPS रद्द हो, 8th Pay Commission बने, Risk Allowance मिले — ये नारे अब पटरियों पर गूंजेंगे।
अगर सरकार अब भी सोई रही, तो अगली बार ये मीटिंग नहीं, हड़ताल होगी — वो भी पूरे देश में!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सलमान युसूफ
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
#URMUProtestMoradabad2025 #OPSRestoration #8thPayCommissionRailway #RailwayWorkersProtest #MoradabadRailwayProtest #RailwayStrikeIndia #URMULatestNews #RailwayEmployeesNews
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“Public Banks पर Employees का बम! OPS वापसी और Privatization पर महाबगावत”
