Moradabad में यूरिया की कमी, किसानों ने खोला मोर्चा !

Moradabad में यूरिया की कमी, किसानों ने खोला मोर्चा !

Moradabad में यूरिया की कमी के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन

Moradabad News Update

मुरादाबाद (Moradabad)  में किसानों ने यूरिया की अनुपलब्धता के चलते जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यूरिया, जो खेती के लिए एक बेहद जरूरी उर्वरक है, उसकी कमी ने किसानों को परेशान कर दिया है. इस कमी के कारण उनकी फसलों की बुवाई में देरी हो रही है, जिसका सीधा असर उनकी आय पर पड़ रहा है. अपनी बात को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया और यूरिया की कमी के खिलाफ नारेबाजी की.

किसानों ने बताई समस्या

किसानों का कहना है कि यूरिया के बिना उनकी फसलों की पैदावार बढ़ाना मुश्किल है. समय पर बुवाई न होने से न सिर्फ उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही है. धरने के दौरान किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की कि यूरिया की आपूर्ति को तुरंत सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे अपनी फसलों की बुवाई समय पर कर सकें.

किसानों की चेतावनी

किसानों ने चेतावनी दी कि अगर यूरिया की कमी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें मजबूरन बुवाई में और देरी करनी पड़ेगी. इससे उनकी फसलें कमजोर हो सकती हैं और पैदावार में भारी कमी आ सकती है. ये विरोध प्रदर्शन मुरादाबाद के किसानों की उन समस्याओं को सामने लाता है, जो उर्वरकों की कमी के कारण पैदा हो रही हैं.

ये घटना दर्शाती है कि किसानों को अपनी खेती के लिए जरूरी संसाधनों तक आसान और समय पर पहुंच सुनिश्चित करना कितना जरूरी है. प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की जरूरत है, ताकि किसानों की मेहनत और उनकी फसलों का भविष्य सुरक्षित रह सके.

More From Author

Himachal Rain Update

Himachal Rain Update: हिमाचल में हाहाकार – 32 घंटे में 20 जगह बादल फटे – तस्वीरें रूह कंपा देंगी

Balrampur के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलगीत का विमोचन

CM Yogi ने किया Balrampur के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलगीत का विमोचन

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP