(News) – UP Rain and Thunderstorm: मानसून एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 10 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (UP Rain) के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
15 जुलाई तक जारी रह सकती है यूपी में बारिश (UP Rain)
मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश 15 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। कुछ इलाकों में तेज बारिश (UP Rain) के साथ तूफानी हवाएं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। साथ ही कई क्षेत्रों में वज्रपात भी हो सकता है। इसलिए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।
इन जिलों में भारी बारिश (UP Rain) और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है, उनमें शामिल हैं:
मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, अम्बेडकरनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर।
मेरठ मंडल और आसपास (UP Rain)
मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर। इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।
तापमान में आएगा हल्का बदलाव
बारिश (UP Rain) की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.4°C से 38°C और न्यूनतम तापमान 26°C से 28.9°C के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग की अपील (UP Rain)
आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें। आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
UP Rain Alert 2025 – नालों की लापरवाही
बारिश के अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था ने बारिश के कहर को और बढ़ा दिया। दरअसल यूपी के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है, जिसके चलते वहां के लोगों का जीवन नरक हो गया है। अब जब कई जिलों में फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी हो गया है तो प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है।
