 
                  रेलवे की अनुमति के बिना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे अरविंद राजभर. घोसी सांसद राजीव राय सोशल मीडिया पर काटा बवाल. रेलवे ने दर्ज की FIR.
संवाददाता – प्रदीप दुबे, मऊ
Mau : जनपद मऊ के Railway Station पर उस समय हड़कंप मच गया जब बिना किसी पूर्व जानकारी के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंच गए… इस मामले में रेलवे पुलिस बल (RPF) ने अरविंद राजभर सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

यह पूरा मामला Mau Railway Station का है जहां Arvind Rajbhar और उनकी टीम बिना किसी प्रशासनिक या रेलवे विभागीय अनुमति के पहुंचकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर रहे थे. मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब इस पूरी कार्रवाई की जानकारी घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय द्वारा Social Media पर साझा की गई. उन्होंने अपने आधिकारिक लेटर पैड के माध्यम से एक पत्र जारी करके इस पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
RPF ने दर्ज किया मामला

रेलवे पुलिस बल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए RPF थाना मऊ में मुकदमा दर्ज कर लिया है. FIR में अरविंद राजभर का नाम स्पष्ट रूप से अंकित है जबकि उनके साथ मौजूद 25 अन्य व्यक्तियों को अज्ञात बताया गया है. RPF के अनुसार बिना अनुमति रेलवे परिसर में प्रवेश और निरीक्षण करना नियमों के विरुद्ध है जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती थी.
प्रशासन ने झाड़ा पल्ला

फिलहाल इस पूरे मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है… एक ओर जहां अरविंद राजभर के खिलाफ कार्रवाई को विपक्ष साजिश बता रहा है वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी बीच अरविंद राजभर या उनकी पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन Rajiv Rai द्वारा जारी किया गया पत्र और सोशल मीडिया पर उसकी मौजूदगी ने इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है.

 
         
         
        