 
                                                      
                                                UP Electricity Crisis Bad condition of electricity in Uttar Pradesh Arbitrariness of officers helplessness of minister
UP Electricity Crisis : मंत्री की चेतावनी, अफसर की मनमानी: कौन जीतेगा?
यूपी का बिजली विभाग इन दिनों ‘करंट’ देने में माहिर हो गया है – लेकिन बिजली देने में फिसड्डी! प्रदेश की बिजली व्यवस्था का पावर अपने हाथ में लेने वाले यानी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार अधिकारियों को लताड़ रहे हैं, मगर अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। बस्ती जिले के एक अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वो एक रिटायर्ड अधिकारी को ‘टके सेर भाजी, टके सेर खाजा’ की तर्ज पर कानून का पाठ पढ़ाते दिखे। नतीजा? सुबह होते ही सस्पेंड! लेकिन सवाल वही – एक अफसर गया तो क्या – बाकी तो अब भी बेलगाम हैं!
UP Electricity Crisis और अफसर की ‘नेता-नेता’ जपमाला
वायरल ऑडियो में सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर साहब यानी अधीक्षण अभियंता अपनी ‘पॉलिटिकल कनेक्शन’ की माला जपते दिखे। उपभोक्ता ने जब बिजली गुल होने की शिकायत की – 
तो साहब बोले- “1912 पर फोन करो, मेरा नंबर डिस्टर्ब मत करो!” 
जब उपभोक्ता ने खुद को रिटायर्ड अधिकारी बताया तो………
अफसर ने नेताओं का राग अलापा—सपा सांसद, कांग्रेस नेता, बीजेपी सांसद, यहाँ तक कि कैबिनेट मंत्री को भी ‘भाभी’ बता डाला! 
उपभोक्ता ने जब ऊर्जा मंत्री को फोन करने की बात कही – 
तो साहब का जवाब था-  “जितना मर्जी ऊपर चले जाओ!” अरे भाई, इतनी हिम्मत तो थानोस को भी नहीं थी!
UP Electricity Crisis पर एके शर्मा की सोशल मीडिया ‘शिकायत पेटी’
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस ऑडियो को एक्स पर शेयर कर सस्पेंशन की खबर दी – लेकिन जनता ने उल्टा उन्हें ही घेर लिया। 
एक यूजर ने लिखा- “मंत्री जी, आप तो पीएमओ के चहेते हैं, फिर भी अफसर आपकी सुनते नहीं? या तो उन्हें हटाओ, या कुर्सी छोड़ो!” 
एक और यूजर ने योगी और मोदी को टैग कर कहा- “मंत्री जी खुद सोशल मीडिया पर रोना रो रहे हैं, विभाग तो संभलता नहीं!” 
अब ये तो वही बात हो गई कि मास्टर जी बच्चों को डांटने की बजाय फेसबुक पर शिकायत लिख रहे हैं!
UP Electricity Crisis पर अखिलेश यादव की चुटकी
विपक्षी नेता अखिलेश यादव इस मौके को कैसे छोड़ते? अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा- “जब ऊर्जा मंत्री खुद अपने विभाग की शिकायत सोशल मीडिया पर कर रहे हैं, तो इस्तीफा ही दे दें! बिजली गुल, अफसर बेलगाम, और सरकार सो रही है!” अखिलेश की इस चुटकी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। जनता भी पूछ रही है- “जब रिटायर्ड अफसरों का ये हाल, तो आम आदमी का क्या होगा?”
UP Electricity Crisis पर भारी फजीहत, लेकिन सवाल वही, जवाब कौन देगा?
योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दम भरती है – लेकिन बिजली विभाग के अफसरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही। ऊर्जा मंत्री की चेतावनियां हवा-हवाई साबित हो रही हैं। 
जनता के मन में सवाल गूंज रहा है—अफसरों को इतनी हिम्मत दे कौन रहा है? क्या वाकई में कोई बड़ा ‘खेल’ चल रहा है? 
फिलहाल तो बस्ती का अधीक्षण अभियंता सस्पेंड हो गया – लेकिन बाकी अफसरों का क्या? 
जनता को बिजली का इंतजार है, और जवाब का भी!
Written by khabarilal.digital Desk
#UPElectricity #EnergyMinister #AK Sharma #Corruption #SuperintendingEngineer #AkhileshYadav #YogiAdityanath #ViralAudio #BastiElectricityProblem #यूपीबिजलीविभाग #एकेशर्मा #भ्रष्टाचार #अखिलेशयादव #योगीआदित्यनाथ #यूपी न्यूज #यूपीबिजली #बीजेपी #कांग्रेस #समाजवादीपार्टी #बीएसपी #राहुलगांधी #प्रियंकागांधी #सीएमयोगी

 
         
         
         
        