Ullu, ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म पर लगा प्रतिबंध. अश्लील सामग्री दिखाने वालों के खिलाफ सरकार का तगड़ा एक्शन. पहले भी हो चुके हैं 18 Apps Ban.
New Delhi : इंटरनेट, सोशल मीडिया और टीवी पर परोसे जा रहे फूहड़ और अश्लील कंटेट को लेकर अगर आप परेशान हैं तो अब निश्चिंत हो जाइये… क्योंकि केंद्र सरकार ने आखिरकार शुक्रवार को अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले 25 OTT Platforms Ban कर दिया है. हालांकि सरकार को ये फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था लेकिन………. चलिए देर आए दुरुस्त आए.
एक Notification से बंद हुआ अश्लीलता का खेल

सरकार का कहना है कि ये Apps मनोरंजन के नाम पर Obscene Content दिखा रहे थे. सरकार ने एक Notification जारी करके Internet Service Provider को इन OTT Apps और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. सरकार ने खास तौर पर जो Apps Ban किए हैं उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर ALTT, उल्लू, देसी फ्लिक्स जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
पहले भी हो चुके हैं 18 OTT Platforms Ban

ALTT ऐप को अप्रैल 2017 में फिल्म और टीवी निर्माता Ekta Kapoor ने लॉन्च किया था. वहीं Ullu ऐप को IIT कानपुर से Graduate Vibhu Agarwal ने 2018 में शुरू किया था. इससे पहले मार्च 2024 में भी सरकार ने अश्लील सामग्री के लिए 18 OTT Platforms पर प्रतिबंध लगाया था, और उसके साथ ही 19 Websites, 10 Apps और 57 Social Media Handles को भी Block किया गया था.
चार कानूनों के तहत OTT Apps Ban.
- IT Act, 2000 (धारा 67) – इंटरनेट पर Obscene Content दिखाना या फैलाना कानूनन अपराध है.
- IT Act, 2000 (धारा 67A) – इंटरनेट पर Sexual Activities से संबंधित वीडियो या Content पोस्ट करना गैरकानूनी है.
- BNS 2023 (धारा 294) – Public Places पर अश्लील हरकतें करना या अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध है.
- महिलाओं का Obscene Picture या वीडियो निषेध, Act 1986 (धारा 4) – किसी भी माध्यम से महिलाओं को Obscene Content रूप में दिखाना कानूनी अपराध है.
Lockdown में सबसे ज्यादा देखा गया Vulgar Content

2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन में जब OTT Platforms को बढ़ावा मिला तब ALTT और Ullu जैसे ऐप्स पर Obscene Content यानि अश्लील कंटेट की जैसे बाढ़ से आ गई. कुछ Media Reports की मानें तो जुलाई 2020 में एक Adult Comedy Show के लिए एक दिन में 1.1 करोड़ स्ट्रीमिंग MX प्लेयर पर दर्ज की गई थी. ALTT के Audience Numbers में 2019 के मुकाबले में 2020 तक की 60% की बढ़ोतरी हुई और इसके Monthly active users 21% बढ़े. इस OTT पर Adult Content सबसे ज्यादा देखा गया था.
Online Content के लिए सरकार की मौजूदा Guidlines

भारत सरकार ने 2021 में ‘द इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (intermediary guidelines and digital media ethics code) नियम’ बनाए जिन्हें 6 अप्रैल 2023 को अपडेट किया गया. 30 पेज की इस गाइडलाइन में सोशल मीडिया, फिल्म और वेब सीरीज के लिए सबसे ज़रूरी नियम दिए गए हैं. जबकि पेज 28 पर Film, Web Series और Entertainment Programs के लिए Normal Guidelines हैं, जिसमें टारगेट ऑडियंस के आधार पर कैटेगरी तय करना और कंटेट को लेकर चेतावनी देना अनिवार्य है. Guidelines के मुताबिक OTT और Social Media Platforms को Grievance Redressed Officer यानि शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करना होगा. सामग्री कानून के अनुरूप होनी चाहिए, जिसमें Sexual Content, Anti National Content या बच्चों और महिलाओं को नुकसान पहुंचाने वाला कंटेट शामिल नहीं होनी चाहिए.
OTT Platforms ने बनाया था Self Regulation Code

2021 में Bollywood Actress Shilpa Shetty के पति Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद OTT और Apps के जरिए Porn Racket का खुलासा हुआ था. Kundra राज पर Hotshot नाम के OTT Platforms के माध्यम से पोर्न बेचने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.
India में OTT की शुरुआत कब हुई?

भारत में OTT की शुरुआत साल 2008 में हुई थी… पहला Independent OTT Platform ‘बिगफ्लिक्स’ था जिसे रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 2008 में लॉन्च किया था. इसके बाद 2010 में डिजिवाइव ने NexGTV नाम से भारत का पहला OTT Mobile App Launch किया.
IPL की LIVE Streaming ने किया ज्यादा पॉपुलर
2013 और 2014 में NexGTV ने IPL Matches की LIVE Streaming शुरू की जो पहला ऐसा ऐप बना… 2015 में IPL की LIVE Streaming ने हॉटस्टार (अब डिज्नी+हॉटस्टार) को देश का सबसे लोकप्रिय OTT Platform बना दिया.
2013 में TV Shows भी OTT पर आए
2013 में डिट्टो टीवी और Sony Live App जैसे ऐप्स लॉन्च हुए जिन्होंने स्टार, सोनी, वायकॉम और Zee जैसे चैनलों के शोज को OTT पर स्ट्रीम करना शुरू कर दिया… इसके बाद दर्शकों ने बड़े पैमाने पर इन Apps को डाउनलोड कर अपने पसंदीदा शोज कभी भी देखना शुरू कर दिया.
