Udaipur News: 1 नींबू के लिए हड़कंप, खूब चलीं तलवारें, जमकर हुई आगजनी, भारी सुरक्षाबल तैनात !

Udaipur  News: 1 नींबू के लिए हिसंक झड़प, चप्पे-चप्पे पर लगा पुलिस का पहरा !

Udaipur News: उदयपुर में नींबू पर बहस, दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प

Udaipur  News: उदयपुर में 1 नींबू के लिए ऐसा संग्राम हुआ है कि पूरा इलाका सहम गया है. नींबू के लिए दो व्यक्तियों के बीच हुई मामूली बहस देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई. और फिर इलाके में पथराव के साथ-साथ आगजनी भी देखी गई. हालात इस कदर तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात करना पड़ा है.

Udaipur News: नींबू पर बहस, हिंसा में तब्दील
नींबू की सांकेतिक तस्वीर

एक नींबू ने हिंसा करवा दी !

नींबू की खरीद-फरोख्त को लेकर एक छोटी सी कहासुनी ने उदयपुर (Udaipur  News) में तनाव के हालात पैदा कर दिए. पुलिस-प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सक्रिय है. जगह-जगह निगरानी की जा रही है और दो समुदायों के बीच तनाव और ज्यादा न बढ़े इसके लिए पुलिस-प्रशासन लोगों को समझा भी रहा है.

udaipur news: udaipur communal tenion, नींबू को लेकर हिंसक झड़प

उदयपुर का  पूरा मामला क्या है ?

उदयपुर में नींबू के लिए हुआ विवाद और फिर बाद में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प का ये पूरा मामला धानमंडी इलाके से जुड़ा हुआ है. जहां पर नींबू की खरीद-फरोख्त को लेकर दो युवकों के बीच बहस हुई थी. और फिर कुछ ही देर में ये बहस, हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. दरअसल बहस के बाद एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया था. जिसमें सब्जी विक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया है. इस दौरान दूसरे समुदाय के हमलावर युवकों ने मौके पर आस-पास मौजूद फल-सब्जी आदि के ठेलों पर भी हमला कर दिया. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई हालात इस कदर बिगड़े कि घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ ने आगजनी कर दी और ठेलों में आग लगा दी. जिसके बाद स्थिति इस कदर खराब हुई कि पुलिस प्रशासन को भी हालात पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. और दो समुदाय के बीच उपजे इस विवाद को सुलझाने के लिए एहतियातन भारी सुरक्षाबल इलाके में तैनात कर दिया गया.

 

हिंदूवादी समाज ने खोला मोर्चा

उदयपुर की धानमंडी में हुए कांड की ख़बर (Udaipur  News) जैसे ही शहर के दूसरे हिस्सों तक पहुंची, मौके पर हिंदूवादी संगठन और हिंदू समाज के लोग एकत्र हो गए. इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शन किया. हालात की गंभीरता को समझते हुए पुलिस -प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया और लोगों को समझाया गया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हिंसा करने वाले दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Udaipur News: नींबू को लेकर बहस हुई हिंसक

उदयपुर में तनाव की स्थिति !

घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है. पुलिस लोगों से शांति की अपील कर रही है. साथ ही घटनास्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि दोषियों की पहचान करके उन्हें कानूनी सजा दिलाई जा सके. पुलिस इलाके में हो रही हर एक गतिविधि पर नज़र बनाकर रखे हुए हैं. ताकि हालात नियंत्रण में रहें.