Minister Gulabo Devi की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हापुड़ के छिजारसी Toll Plaza Accident में Uttar Pradesh की Minister Gulabo Devi की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे ने सरकारी काफिलों की ‘सुरक्षा’ पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। Minister Gulabo Devi अस्पताल में भर्ती हैं।
Gulabo Devi Car Accident:से कांप उठा हापुड़
Toll Plaza Accident- मंगलवार दोपहर हापुड़ को अचानक ब्रेक लगा दिया। Minister Gulabo Devi जब दिल्ली से अमरोहा लौट रहीं थीं, तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि Chhijarsi Toll Plaza पर पूरा काफिला रुक-रुक कर ऐसे टकराएगा कि खुद शिक्षा मंत्री को अस्पताल का मुहं देखना पड़ेगा।
Minister Gulabo Devi Accident ने खोली सुरक्षा की पोल
कहने को तो पूरा काफिला था, Escort Vehicle थी, SP-डीएम की टीम थी — लेकिन Toll Plaza Accident ने सबको बेनकाब कर दिया। हुआ यूं कि Minister Gulabo Devi की गाड़ी के आगे चल रही तीन गाड़ियां अचानक रुक गईं। नतीजा — पीछे से Escort Car ने टक्कर मारी और Escort के पीछे Minister की गाड़ी ने सीधा उसी में घुसकर अपनी हालत खस्ता कर दी।
Hapur Toll Plaza Crash: Ram Hospital पहुंची Minister
हादासा होते ही Minister Gulabo Devi को आनन-फानन में Ram Hospital पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन हादसा कई सवाल छोड़ गया — VIP Movement के बीच इतनी बड़ी लापरवाही आखिर कैसे? क्या काफिले में ड्राइवर नींद में थे? या सुरक्षा बस दिखावा है?
Police Action: Minister Gulabo Devi Car Accident पर कार्रवाई
हापुड़ के DM Abhishek Pandey और SP Gyananjay Singh खुद मौके पर पहुंचे। Car Driver को हिरासत में लिया गया। पूछताछ जारी है — लेकिन जनता पूछ रही है, अगर Minister Gulabo Devi Accident के शिकार हो सकते हैं, तो आम जनता Toll Plaza Accident में कितनी ‘सुरक्षित’ है?
Toll Plaza Accident के बाद अफसरों में हड़कंप

Toll Plaza Accident ने अफसरों को चाय छोड़कर मौके पर पहुंचा दिया। Chief Medical Officer Sunil Tyagi भी Ram Hospital में Minister Gulabo Devi की हालत देखने पहुंचे। उधर, प्रशासन दावा कर रहा है कि जांच होगी, लेकिन हापुड़ के लोग जानते हैं — जांच बस कागज़ पर चलती है, सड़क पर नहीं। मंत्री जी का मामला है, तब शायद असल में जांच हो जाए।
