Trump Zelensky Europe Meeting में रूस-यूक्रेन में सीजफायर पर सहमति नहीं. यूक्रेन खरीदेगा 8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार. पुतिन की नजर, जारी रहेगी लड़ाई?
Washington DC : दुनियाभर की नजरें इस वक्त अमेरिका के White House पर टिकी हुई हैं जहां अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy और कई यूरोपीय नेताओं की हाई लेवल मीटिंग हुई है. फरवरी 2022 से चल रही Russia Ukraine War को रुकवाने के लिए अमेरिका और तमाम European Countries आगे आई हैं जो Zelenskyy को समझा बुझा कर युद्ध रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इतनी महत्वपूर्ण बैठक के बाद भी Russia Ukraine War में तत्काल सीजफायर पर सहमति नहीं बन सकी है. ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल Ceasefire संभव नहीं है लेकिन शांति समझौते की दिशा में काम जारी है. लेकिन हां, बैठक में Ukraine के लिए सुरक्षा गारंटी और हथियार खरीद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
मीटिंग की बड़ी और अहम बातें

1. सीजफायर पर असहमति – यूरोपीय नेताओं, विशेष रूप से जर्मन चांसलर Friedrich Merz और फ्रांसीसी राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने जोर दिया कि रूस-यूक्रेन के बीच सार्थक बातचीत से पहले सीजफायर जरूरी है. मर्त्ज ने X पर लिखा, “असली बातचीत केवल तभी हो सकती है जब यूक्रेन शामिल हो और हथियार थम जाएं”. वहीं ट्रम्प ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin के साथ 15 अगस्त की बैठक के बाद Ceasefire की मांग छोड़ दी और स्थायी शांति समझौते पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “सीजफायर अक्सर टिकाऊ नहीं होते. हम सीधे शांति समझौते की ओर बढ़ रहे हैं”.
2. पुतिन के साथ 40 मिनट बात – ट्रम्प ने बैठक के दौरान Zelenskyy और European Leaders के साथ चर्चा रोककर Putin से 40 मिनट तक फोन पर बात की. क्रेमलिन के सलाहकार Yuri Ushakov ने बताया कि Putin ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है. जर्मन चांसलर Friedrich Merz के अनुसार Putin ने अगले 15 दिनों में Zelenskyy से मुलाकात के लिए सहमति जताई है. यह मुलाकात हंगरी में हो सकती है जिसके बाद Trump, Putin और Zelenskyy की त्रिपक्षीय बैठक होगी.
3. यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी और हथियार खरीद – Zelenskyy ने बताया कि Europe के सहयोग से यूक्रेन 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा… यह सुरक्षा गारंटी का हिस्सा है, जिसे अगले 7-10 दिनों में औपचारिक रूप दिया जाएगा. Ukraine ड्रोन निर्माण में निवेश करेगा जिनमें से कुछ अमेरिका खरीदेगा. यह योजना यूक्रेन की सैन्य क्षमता को मजबूत करने और दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है. Trump ने कहा कि अमेरिका Ukraine की सुरक्षा गारंटी में यूरोपीय देशों के साथ सहयोग करेगा लेकिन यूरोप को मुख्य जिम्मेदारी लेनी होगी.
4. जेलेंस्की की रणनीति – Zelenskyy को यूरोपीय नेताओं खासकर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने Trump के साथ बातचीत के लिए तैयार किया… स्टार्मर ने सलाह दी कि Zelenskyy अपनी सैन्य वर्दी की जगह सूट पहनें और Trump को धन्यवाद दें. Zelenskyy ने मेलानिया Trump के लिए अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का का पत्र सौंपा. जेलेंस्की ने Trump की Putin के साथ बातचीत की पहल की तारीफ की जिसे Trump ने दोस्ताना तरीके से स्वीकार किया.
5. मेलोनी ने स्टारलिंक का जिक्र किया – इतालवी पीएम Giorgia Meloni ने बैठक में Elon Musk की कंपनी स्टारलिंक का जिक्र किया और युद्ध में Ukraine को इसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया… स्टारलिंक ने यूक्रेन को संचार और सैन्य समन्वय में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की है.
पुतिन-जेलेंस्की मुलाकात की तैयारी

Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि Zelenskyy और पुतिन के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की तैयारी शुरू हो गई है जिसके बाद त्रिपक्षीय बैठक होगी. Zelenskyy ने कहा कि वह Putin के साथ किसी भी प्रारूप में मुलाकात के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी. उन्होंने जोर दिया कि युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत जरूरी है.
यूरोप और रूस के बीच मतभेद

European Leaders जैसे मैक्रों और मर्त्ज सीजफायर को शांति वार्ता की पहली शर्त मानते हैं… मैक्रों ने कहा, “यूक्रेन पर बमबारी बंद करना सबसे जरूरी है”. रूस ने सीजफायर के बजाय स्थायी शांति समझौते पर जोर दिया. क्रेमलिन के सलाहकार किरिल दमित्रिएव ने X पर लिखा, “आज का दिन कूटनीति के लिए महत्वपूर्ण है जिसमें स्थायी शांति पर ध्यान है, न कि अस्थायी सीजफायर”.
सुरक्षा गारंटी और हथियार सौदे का महत्व

Ukraine की 90 अरब डॉलर की हथियार खरीद योजना Europe के वित्तीय समर्थन से संभव होगी… यह नाटो के माध्यम से हथियारों की आपूर्ति और Ukraine की सैन्य क्षमता को मजबूत करने का हिस्सा है. अमेरिकी विदेश सचिव Marco Rubio ने फॉक्स न्यूज पर कहा कि यह सौदा पिछले प्रशासन की नीति से अलग है जहां Ukraine को हथियार और धन मुफ्त में दिए जाते थे. अब Europe नाटो के जरिए हथियारों के लिए भुगतान करेगा. Zelenskyy ने कहा कि सुरक्षा गारंटी में एक मजबूत यूक्रेनी सेना शामिल होगी जो भविष्य में रूसी आक्रमण को रोक सके.
