 
                  Trump के China पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले ने दुनिया हिला डाली
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के हालिया ऐलान ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में भूचाल ला दिया है। ट्रंप (Trump) ने चीन(China) से आने वाले सभी “महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और वस्तुओं” पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके बाद अमेरिका और चीन के शेयर बाजारों के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले के असर से महज़ कुछ घंटों में ही करीब 2 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 177.44 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। इसमें क्रिप्टो मार्केट से 560 अरब डॉलर और ग्लोबल शेयर बाजारों से करीब 1.75 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट शामिल है।

🔥 क्रिप्टो मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट
टैरिफ के ऐलान के तुरंत बाद क्रिप्टो निवेशकों में हड़कंप मच गया। बिटकॉइन, एथेरियम और डॉजकॉइन जैसी प्रमुख डिजिटल करेंसियों में तेज गिरावट आई।
- बिटकॉइन 8% से ज्यादा टूटकर $1,11,542.91 पर आ गया, और इसका मार्केट कैप $2.22 ट्रिलियन तक सिमट गया।
- एथेरियम 12.7% गिरकर $3,778.31 पर पहुंचा, जबकि इसका मार्केट कैप $456.05 अरब डॉलर रह गया।
- क्रिप्टो मार्केट का कुल मार्केट कैप 4.30 ट्रिलियन डॉलर से घटकर 3.74 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया — यानी 24 घंटे में ही 560 अरब डॉलर का नुकसान।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी तेज उछाल देखा गया। बिटकॉइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 145% बढ़कर $183.88 बिलियन हो गया, जबकि एथेरियम का वॉल्यूम 148% उछलकर $112.75 बिलियन तक पहुंचा।
⚠️ अब तक का सबसे बड़ा लिक्विडेशन
कॉइनग्लास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 19 अरब डॉलर से अधिक के क्रिप्टो एसेट्स लिक्विडेट हुए।
करीब 16 लाख निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा और केवल एक घंटे के भीतर ही 7 अरब डॉलर से अधिक की लीवरेज्ड पोजीशन जबरन बंद करनी पड़ीं।
मल्टीकॉइन कैपिटल के प्रमुख व्यापारी ब्रायन स्ट्रुगेट्स के मुताबिक, इस झटके के चलते कुल नुकसान 30 बिलियन डॉलर से अधिक तक पहुंच सकता है क्योंकि बाजार में डर और पैनिक सेलिंग तेजी से फैल रही है।
📉 शेयर बाजारों में भी तबाही
अमेरिका के शेयर बाजारों में भी टैरिफ की घोषणा का गहरा असर पड़ा।
- NVIDIA, Tesla और Amazon जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
- मार्केट वैल्यू में अनुमानित 1.75 ट्रिलियन डॉलर की कमी आई, जो पिछले एक साल की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

Trump का ‘टैरिफ WAR’
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि 1 नवंबर 2025 से चीन से आने वाले सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और वस्तुओं पर 100% टैरिफ लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये फैसला चीन द्वारा रेयर अर्थ मेटल्स (Rare Earths) पर नए निर्यात प्रतिबंध लगाने के जवाब में लिया गया है।
📊 नतीजा: वैश्विक बाजारों में डर और अनिश्चितता
इस कदम से दुनिया भर के निवेशकों में चिंता का माहौल है। टैरिफ से सप्लाई चेन की लागत बढ़ने, महंगाई के दबाव में इजाफा होने और टेक सेक्टर पर दीर्घकालिक असर की आशंका जताई जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है, अगर ये टैरिफ वाकई लागू हुआ, तो आने वाले महीनों में न सिर्फ क्रिप्टो बल्कि ग्लोबल स्टॉक और कमोडिटी मार्केट में भी उथल-पुथल जारी रह सकती है।
Trump के फैसले महाविनाशक !
ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान ने सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को झटका दिया है। एक दिन में 2 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान ये साबित करता है कि आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था कितनी आपस में जुड़ी हुई है — और एक राजनीतिक कदम से ही कैसे पूरा बाजार डगमगा सकता है।
(नोट: किसी भी वित्तीय संपत्ति में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।)
Akhilesh Yadav का facebook page block, Samajwadi Party ने बताया साज़िश, जानिए क्या है असली वजह !

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/e8FlU